22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sawan Eye Makeup: सावन में लुक को बनाएं परफेक्ट, ट्राई करें ये आई मेकअप आइडियाज

Sawan Eye Makeup: आंखों की खूबसूरती से आपका चेहरा भी सुंदर नजर आता है. सुंदरता को बढ़ाने के लिए लोग मेकअप का इस्तेमाल करते हैं. अच्छा मेकअप आपके लुक को बेहतरीन बनाता है. आई मेकअप से आप अपने लुक को पूरे तरीके से चेंज कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ आइडिया के बारे में.

Sawan Eye Makeup: आंखें हमारे चेहरे की सबसे खास और एक्सप्रेसिव फिचर होती हैं. आंखों की खूबसूरती से आपका चेहरा भी सुंदर नजर आता है. सुंदरता को बढ़ाने के लिए लोग मेकअप का इस्तेमाल करते हैं. अच्छा मेकअप आपके लुक को बेहतरीन बनाता है. अगर आपको भी कोई फंक्शन में जाना है या कोई पार्टी को अटेंड करना है तो आप आई मेकअप से अपने लुक को खास बना सकते हैं. सावन के महीने में महिलाएं अपने शृंगार पर ध्यान देती हैं. इस मौके पर हरी साड़ियां पहनती हैं और मेहंदी लगाती हैं. आई मेकअप से आप अपने लुक को पूरे तरीके से चेंज कर सकते हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश आई मेकअप लुक्स जो आप सावन में या कोई भी फंक्शन में ट्राई कर सकते हैं. 

सावन स्पेशल लुक 

Sawan Eye Look 1
Ai image

सावन में आप आई मेकअप के लिए आप इस लुक को ट्राई कर सकते हैं. आप स्मोकी आई लुक को ट्राई कर सकते हैं. ग्रीन आई शैडो के साथ आप एक्सपेरिमेंट करें. आप इसमें शिमरी आईशैडो को भी ट्राई कर सकते हैं. 

Sawan 2025 Eye Makeup 1
Ai image

यह भी पढ़ें- Sawan 2025 Hair Style: सावन में आपके लुक से नहीं हटेगी नजर, ट्राई करें ये हेयर स्टाइल्स

विंग्ड आईलाइनर लुक 

Winged Eye Liner
Ai image

अगर आप मेकअप में कलर को ट्राई नहीं करना चाहते हैं तो आप विंग्ड आईलाइनर लुक को चुने. ये एक क्लासिक और पॉपुलर स्टाइल है जो आंखों को बेहद खूबसूरत लुक देता है. इसको आप वेस्टर्न या ट्रेडिशनल आउट्फिट के साथ ट्राई कर सकते हैं. 

कलर्ड आईलाइनर लुक

Coloured Eye Liner 1
Ai image

आई मेकअप में कुछ आप नया ट्राई करना चाहते हैं तो आप कलर्ड आईलाइनर लुक को जरूर लगाएं. आप इसमें कई रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्लू, ग्रीन या अलग रंगों के आई लाइनर के साथ फन एक्सपेरिमेंट करें. 

स्मोकी आई लुक 

Smokey Look 1
Ai image

अगर आप कोई पार्टी में जा रहे हैं तो आप स्मोकी आई मेकअप लुक को ट्राई कर सकते हैं. ये आपको एक ग्लैमरस लुक देता है.

यह भी पढ़ें- Mehndi Design: सावन के महीने में हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं इन शानदार मेहंदी डिजाइन से

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel