Sawan Eye Makeup: आंखें हमारे चेहरे की सबसे खास और एक्सप्रेसिव फिचर होती हैं. आंखों की खूबसूरती से आपका चेहरा भी सुंदर नजर आता है. सुंदरता को बढ़ाने के लिए लोग मेकअप का इस्तेमाल करते हैं. अच्छा मेकअप आपके लुक को बेहतरीन बनाता है. अगर आपको भी कोई फंक्शन में जाना है या कोई पार्टी को अटेंड करना है तो आप आई मेकअप से अपने लुक को खास बना सकते हैं. सावन के महीने में महिलाएं अपने शृंगार पर ध्यान देती हैं. इस मौके पर हरी साड़ियां पहनती हैं और मेहंदी लगाती हैं. आई मेकअप से आप अपने लुक को पूरे तरीके से चेंज कर सकते हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश आई मेकअप लुक्स जो आप सावन में या कोई भी फंक्शन में ट्राई कर सकते हैं.
सावन स्पेशल लुक

सावन में आप आई मेकअप के लिए आप इस लुक को ट्राई कर सकते हैं. आप स्मोकी आई लुक को ट्राई कर सकते हैं. ग्रीन आई शैडो के साथ आप एक्सपेरिमेंट करें. आप इसमें शिमरी आईशैडो को भी ट्राई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Sawan 2025 Hair Style: सावन में आपके लुक से नहीं हटेगी नजर, ट्राई करें ये हेयर स्टाइल्स
विंग्ड आईलाइनर लुक

अगर आप मेकअप में कलर को ट्राई नहीं करना चाहते हैं तो आप विंग्ड आईलाइनर लुक को चुने. ये एक क्लासिक और पॉपुलर स्टाइल है जो आंखों को बेहद खूबसूरत लुक देता है. इसको आप वेस्टर्न या ट्रेडिशनल आउट्फिट के साथ ट्राई कर सकते हैं.
कलर्ड आईलाइनर लुक

आई मेकअप में कुछ आप नया ट्राई करना चाहते हैं तो आप कलर्ड आईलाइनर लुक को जरूर लगाएं. आप इसमें कई रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्लू, ग्रीन या अलग रंगों के आई लाइनर के साथ फन एक्सपेरिमेंट करें.
स्मोकी आई लुक

अगर आप कोई पार्टी में जा रहे हैं तो आप स्मोकी आई मेकअप लुक को ट्राई कर सकते हैं. ये आपको एक ग्लैमरस लुक देता है.
यह भी पढ़ें- Mehndi Design: सावन के महीने में हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं इन शानदार मेहंदी डिजाइन से