23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरे रंग के संग फैशन का तड़का! पूजा में पहनेंगे ये ट्रेंडी कुर्ती तो हर लोग कहेंगे धरती पर आयी है सावन क्वीन

Sawan Fashion trends: सावन का महीना हर महिला के लिए खास होता है, खासकर जब बात हो पूजा में खुद को संवारने की. अगर आप भी इस सावन स्टाइलिश और पारंपरिक दोनों लुक पाना चाहती हैं, तो ये खास कुर्ती डिजाइन्स- जैसे लहरिया, बंधनी, कोटी स्टाइल और अनारकली आपके लुक में चार चांद लगा देंगे.

Sawan Fashion Trends: सावन का महीना हिंदुओं के लिए बेहद खास होता है. सोमवार के दिन जल चढ़ाने जानी वाला हर महिलाएं इस दिन अपने आप को सजाने संवारने में लगी रहती है. खासकर हरे रंग का परिधान इस दिन उन्हें खूब भाता है. क्योंकि यह सीजन ही हरियाली का होता है.
ऐसे में अगर आप भी इस सावन में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं और सोच रही हैं कि ऐसा क्या ट्राई करें जो सिंपल में आपको बेहतरीन लुक दें तो आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार कुर्ती के डिजाइन्स के बारे में बताएंगे जिससे आपका लुक और भी निखर कर आएगा.

लहरिया प्रिंट कुर्ती – पारंपरिक में क्लासिक टच

लहरिया प्रिंट सिर्फ एक डिजाइन नहीं, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत है. सावन के रंग में डूबी ये कुर्ती पूजा-पाठ हो या फैमिली फंक्शन, हर मौके के लिए परफेक्ट चॉइस है. इसे सिंपल जूलरी और बिंदी के साथ पहनें. यह आपको ऐसा एलिगेंट लुक देगा कि देखने वाले बस आपको देखते रह जाएंगे.

Also Read: Saree Ideas for Monsoon: रिमझिम फुहारों में खिल उठेगा आपका अंदाज, इन साड़ियों से पाएं परफेक्ट लुक

Rose Day Gift Ideas 6
हरे रंग के संग फैशन का तड़का! पूजा में पहनेंगे ये ट्रेंडी कुर्ती तो हर लोग कहेंगे धरती पर आयी है सावन क्वीन 6

Pic Credit: Meesho

कोटी वाली कुर्ती

अगर आप कुछ हटके पहनना चाहती हैं, तो कोटी के साथ कुर्ती एकदम नया और यूनिक ऑप्शन है. खास बात यह है कि इसे पहनने के बाद आपको एक्स्ट्रा जूलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह कुर्ती आपको एकदम एक रॉयल और मॉडर्न फील देगी. इसकी डिजाइन्स ही ऐसी है कि आप भारी भीड़ में भी सावन क्वीन की तरह लगेंगी.

Kurti
हरे रंग के संग फैशन का तड़का! पूजा में पहनेंगे ये ट्रेंडी कुर्ती तो हर लोग कहेंगे धरती पर आयी है सावन क्वीन 7

Pic Credit: pinterest

बंधनी कुर्ती

बंधनी प्रिंट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. सावन के इस खास मौके पर बंधनी कुर्ती आपको एक पारंपरिक लेकिन यूथफुल लुक दे सकती है. से आप जींस या प्लाजो और मोजरी के साथ कैरी करें. यकीन मानिये इस ड्रेस में आप एकदम पटाखा लगेंगी.

Image 53
हरे रंग के संग फैशन का तड़का! पूजा में पहनेंगे ये ट्रेंडी कुर्ती तो हर लोग कहेंगे धरती पर आयी है सावन क्वीन 8

Pic Credit: pinterest

अनारकली कुर्ती

अगर चाहते हैं कि आपका लुक हर किसी की नजर में खास बने, तो आपको अनारकली कुर्ती को जरूर ट्राय करना चाहिए. इसका फ्लोई पैटर्न और फेमिनिन टच एक परफेक्ट सावन वाइब देता है. इसे मिनिमल जूलरी और झूमकों के साथ पहनेंगे तो हर किसी की आंखे फटी की फटी रह जाएगी.

Image 54
हरे रंग के संग फैशन का तड़का! पूजा में पहनेंगे ये ट्रेंडी कुर्ती तो हर लोग कहेंगे धरती पर आयी है सावन क्वीन 9

Pic Credit: pinterest

Also Read: Gold Bangles Design: हर मौके पर पहने सुंदर और ट्रेंडी गोल्डन चूड़ियां, देखें टॉप लेटेस्ट डिजाइन 

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel