23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन में इमोशन और एलीगेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन की ये 5 ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन कहती है अलग कहानी

Sawan Mehndi Design: अब मेंहदी सिर्फ श्रृंगार नहीं, महिलाओं की पर्सनालिटी और भावना का आईना बन चुकी है. सावन के इस खास मौसम में, लड़कियों और महिलाओं के बीच कुछ खास मेहंदी डिजाइनों का क्रेज बढ़ रहा है. मिनिमल डिजाइन, कपल पोर्ट्रेट, शहनाई की झलक, 3D बेल पैटर्न और फ्लोरल आर्ट – ये पांच ट्रेंडिंग डिज़ाइंस न सिर्फ सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि आपके इमोशन और स्टाइल को भी सामने लाते हैं.

Sawan Mehndi Design: कभी त्योहारों और शादी-ब्याह तक सीमित रहने वाली मेंहदी आज लड़कियों और महिलाओं के लिए एक नई पहचान बन चुकी है. अब यह सिर्फ एक पारंपरिक परंपरा नहीं, बल्कि पर्सनल स्टाइल और इमोशनल एक्सप्रेशन का हिस्सा बन चुकी है. बदलते समय के साथ मेंहदी डिजाइनों में नयापन और गहराई दोनों निखरकर सामने आ रहा है. खासकर जब सावन पास हो तो महिलाएं ऐसे डिजाइन की ओर ज्यादा भागती है जिसमें उनकी श्रद्धा, यूनिकनेस और उसकी भावना साफ साफ झलके. ऐसे में आज हम उन सावन के लिए कुछ ऐसी डिजाइन्स के बारे में बताएंगे जिसमें आपकी श्रद्धा, इमोशन और पर्सनालिटी साफ साफ दिखाई पड़े.

‘मिनिमल मेहंदी’ से बयां हो रहा व्यक्तित्व

अब भारी-भरकम डिजाइन के बजाय लड़कियों का झुकाव मिनिमल डिजाइनों की ओर ज्यादा है. केवल अंगुलियों पर हल्के डॉट्स, छोटी बेलें या सिंपल फूल के साथ हथेली पर खाली जगह छोड़ते हुए बना एक स्टाइलिश सेंटर पैटर्न कॉलेज जाने वाली लड़कियां और वर्किंग प्रोफेशनल वुमन के बीच खासा आकर्षित कर रहा है. यह भले ही सिंपल दिखाई पड़ता हो लेकिन यह बेहद खूबसूरत होता है.

Also Read: अब WhatsApp बना कर देगा यूनिक मेहंदी डिजाइन, हरी चूड़ियों के साथ हाथ लगेंगे और भी खूबसूरत

Image 44
सावन में इमोशन और एलीगेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन की ये 5 ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन कहती है अलग कहानी 7

Pic Credit- Pinterest

ब्राइडल मेहंदी में जुड़ रहा ‘कपल कनेक्शन’

दुल्हनों की पसंद अब हाथों की सुंदरता तक में सीमित नहीं रह गया है. बल्कि इमोशन के साथ भी जुड़ गया है. अपने जीवनसाथी के साथ पहली मुलाकात की याद, डेटिंग मोमेंट या फिर शादी की रस्में. इन सारी चीजों को महिलाएं अब मेहंदी के जरिये हथेलियों पर उकेरवाना पसंद कर रही हैं. कपल पोर्ट्रेट वाली ब्राइडल मेहंदी अब भावनात्मक जुड़ाव का माध्यम बन चुकी है.

Image 46
सावन में इमोशन और एलीगेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन की ये 5 ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन कहती है अलग कहानी 8

Pic Credit- Pinterest

हाथों में शादी की झलक दिखलाने का ट्रेंड जोर पकड़ा

दुल्हनों में अपने शादी की झलक मेहंदी के जरिये दिखलाने की परंपरा जोर पकड़ ली है. अब वह अपने हाथों पर डोली की झलक, शहनाई और घोड़ी पर आयी बारात को दिखलाने की होड़ लगी हुई, खासकर जिनकी शादी हाल ही में हुई हो. इन डिजाइनों के जरिए महिलाएं अपनी इमोशन और जड़ों से जुड़ाव को रॉयल टच के साथ दिखला रही है.

Image 47
सावन में इमोशन और एलीगेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन की ये 5 ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन कहती है अलग कहानी 9

Pic Credit- Pinterest

3D बेल डिजाइनों से आ रहा है नया डेप्थ

जब परंपरागत बेल में जुड़ जाए 3D आर्ट का तड़का, तो डिजाइन में एक नया आयाम आ जाता है. हथेली से उंगलियों तक जाती गहराई वाली बेलें शैडो और थ्री‑लेयर कटिंग से बनी डिटेलिंग देखने में हाइली आर्टिस्टिक और मॉडर्न लगती है. ये स्टाइल उन महिलाओं के लिए है जो मेहंदी में ट्रडिशन के साथ टेक्सचर की गहराई भी चाहती हैं.

Image 48
सावन में इमोशन और एलीगेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन की ये 5 ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन कहती है अलग कहानी 10

Pic Credit- Pinterest

फ्लोरल डिजाइनों की डिमांड भी पकड़ता है जोर

फ्लावर डिजाइनों की खास बात उनकी सीजनलेस खूबसूरती है. गुलाब की पंखुड़ियां, कमल की कोमलता और सूरजमुखी का बोल्ड पैटर्न. ये सभी पैटर्न महिलाओं के हाथों को न केवल सजाते हैं, बल्कि उनमें नारीत्व और स्टाइल का अनोखा संगम दिखाते हैं. खासकर सावन के महीने में.

Image 49
सावन में इमोशन और एलीगेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन की ये 5 ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन कहती है अलग कहानी 11

Pic Credit- Pinterest

Also Read: सावन में लगना चाहती हैं सबसे हटकर, तो अभी सेव कर लें ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel