24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथों में दिखेगी सावन की झलक, देखकर सबलोग कहेंगे- वॉव, ट्राई करें ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

Sawan Mehndi Designs: सावन की शुरुआत हो चुकी है और इस पवित्र महीने में हाथों में मेहंदी रचाने की परंपरा भी जोर पकड़ रही है. इस लेख में हम आपको 2025 की लेटेस्ट और यूनिक मेहंदी डिजाइनों के बारे में बता रहे हैं, जैसे सावन झूला, मोर, शिव-पार्वती, फ्लोरल और रेगुलर डिजाइन्स, जो आपके हाथों को सावन की खूबसूरती से सजा देंगे.

Sawan Mehndi Designs: झारखंड में सावन की शुरुआत हो गयी है. हर दिन देश के प्रसिद्ध शिवालयों में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. धार्मिक रूप से भी यह महीना बेहद पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि सावन में भगवान शिव सबसे ज्यादा प्रसन्न होते हैं और इसी महीने देवी पार्वती ने उन्हें अपने तप से पाया था. और जहां बात माता पार्वती की हो, वहां मेंहदी का जिक्र जरूरी हो जाता है. कहते हैं, उन्होंने शिव से विवाह के समय अपने हाथों में मेहंदी रचाई थी और तभी से हर सावन में महिलाओं और लड़कियों के लिए मेहंदी लगाने परंपरा है. अगर आप भी इस सावन सोमवार कुछ नया, स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं तो 2025 की लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं. जिन्हें आप हाथों में रचाकर न सिर्फ ट्रडिशनल लुक पा सकती हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी छा सकती हैं.

सावन झूला मेहंदी डिजाइन

सावन और झूला दोनों का एक दूसरे से गहरा कनेक्शन है. इस बार अपने हाथों में वही वाइब लाएं. एक हाथ पर झूला झूलती कन्या का डिजाइन और दूसरे हाथ पर मोर की आकृति ट्राई करें. यह डिजाइन ना सिर्फ यूनिक लगेगी बल्कि सावन के मौसम में एकदम मेल खाएगी.

Also Read: Rakshabandhan Dress For Women: रक्षाबंधन के दिन दिखें सबसे खूबसूरत, पहनें ये लेटेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस

Image 278
हाथों में दिखेगी सावन की झलक, देखकर सबलोग कहेंगे- वॉव, ट्राई करें ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन 7

Pic Credit- Pinterest

मोर मेहंदी डिजाइन

मोर हमेशा से मेहंदी डिजाइनों में शाही और एलिगेंट लुक देता है. आप चाहे तो मोर को सिंपल बेल के साथ जोड़ें या फूलों से सजा दें. यह डिजाइन हर उम्र की महिलाओं के लिए परफेक्ट है, खासतौर पर जब आप मिनिमल लुक चाहती हैं.

Image 5
हाथों में दिखेगी सावन की झलक, देखकर सबलोग कहेंगे- वॉव, ट्राई करें ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन 8

Pic Credit- Grok

शिव-पार्वती थीम मेहंदी

इस सावन, भगवान शिव और माता पार्वती की भक्ति को हाथों में उतारें. ट्राय करें शिव-पार्वती की झलक दिखाती मेहंदी डिजाइन – जिसमें त्रिशूल, डमरू और चंद्रमा के साथ कलात्मक आकृति हो. यह डिजाइन न केवल ट्रडिशनल है, बल्कि बेहद अर्थपूर्ण भी.

Image 279
हाथों में दिखेगी सावन की झलक, देखकर सबलोग कहेंगे- वॉव, ट्राई करें ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन 9

Pic Credit- Pinterest

फ्लोरल थीम मेहंदी

फूलों की डिजाइन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती और सावन में तो यह और भी खास लगती है. छोटे-बड़े फूलों की बेल, बीच में मंडला या गोल डिजाइन और उंगलियों पर डिटेलिंग क्लासी और टाइमलेस लुक.

Image 280
हाथों में दिखेगी सावन की झलक, देखकर सबलोग कहेंगे- वॉव, ट्राई करें ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन 10

Pic Credit- Pinterest

रेगुलर लेकिन रिच डिजाइन

अगर आप कुछ ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड नहीं चाहतीं, तो सिंपल रेगुलर डिजाइन ट्राई करें. इसमें आप कमल, गुलाब और बेल को मिलाकर मिनिमल स्टाइल में पूरी हथेली को कवर कर सकती हैं. लाइट ड्रेसिंग के साथ यह डिजाइन कमाल लगेगी.

Image 281
हाथों में दिखेगी सावन की झलक, देखकर सबलोग कहेंगे- वॉव, ट्राई करें ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन 11

Pic Credit- Pinterest

Also Read: Monsoon Lipstick Colors: बारिश में भी दिखें स्टाइलिश,जानें कौन सा रंग है आपके लिए बेस्ट

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel