Sawan Rangoli Designs 2025: सावन के पवित्र महीने में लोग भक्ति भाव से पूजा करते हैं और घर को भी खास तरीके से सजाते हैं. ऐसे में रंगोली से घर का आंगन सजाना बहुत शुभ माना जाता है. यह न सिर्फ सुंदरता बढ़ाती है, बल्कि शिवजी की कृपा भी पाने का एक तरीका है. इस सावन में आप भी अपने आंगन को मनमोहक रंगोली डिजाइनों सजा सकते हैं से, जो भोलेनाथ को अर्पित की जाती हैं. तो आइये देखते हैं सावन में घर को सजाने के लिए स्पेशल रंगोली डिजाइन. ये डिजाइन इतने सुंदर हैं कि हर किसी की नजर ठहर जाएगी.
Sawan Rangoli Designs 2025: शिव प्रतीक रंगोली


ॐ शिवजी का पवित्र चिन्ह है जो शांति और ऊर्जा का प्रतीक है. सावन में ॐ के साथ डमरू, त्रिशूल, चंद्रमा जैसे शिव प्रतीकों की रंगोली बनाई जाती है. यह रंगोली घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखती है. इसे मुख्य द्वार पर बनाना शुभ माना जाता है.
Sawan Rangoli Designs 2025: शिवलिंग रंगोली


शिवलिंग भगवान शिव का सबसे प्रमुख प्रतीक है. सावन में शिवलिंग की रंगोली बनाना शुभ माना जाता है. इसे रंगों और फूलों से सजाकर घर में भक्ति और सुख-शांति लाई जाती है. यह रंगोली भक्तिमय माहौल बनाती है.
Sawan Rangoli Designs 2025: बेलपत्र रंगोली


बेलपत्र भगवान शिव को बहुत प्रिय हैं. सावन में बेलपत्र की आकृति वाली रंगोली बनाना पारंपरिक और शुभ माना जाता है. इसे हरे रंग के साथ सफेद या पीले रंग से सजाया जाता है. यह रंगोली पूजा स्थल को सुंदर बनाती है.
ये भी पढ़ें: Sawan Home Decor Ideas: सावन के मौसम में घर को सजाने के 5 आसान और सुंदर आइडियाज
ये भी पढ़ें: Sawan 2025 Fasting Rules: सावन महीने में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, लगेगा पाप, क्रोधित हो सकते हैं भगवान शिव
ये भी पढ़ें: Sawan 2025: सावन शुरू होने से पहले घर से हटा दें ये 4 चीजें, नहीं तो रूठ सकते हैं भोलेनाथ
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.