Sawan Special Mehndi: कुछ ही दिनों में सावन का महिना शुरू हो रहा है. ऐसे में महिलाएं अपने आप को सावन के लिए पूरे तरीके से तैयार करने में लग गई हैं. इस महीने में लोग सोमवार का व्रत करते हैं और भगवान शिव की आराधना करते हैं. महिलाएं खास कर इस महीन के लिए उत्साहित रहती हैं. सावन में हरे रंग के कांच की चूड़ियां, हरे रंग के कपड़े और सबसे महत्वपूर्ण हाथों में हरे रंग की मेहंदी ये सब कि तैयारियां महिलाओं ने शुरू कर दी है. तो चलिए फिर आपको कुछ ऐसे मेहंदी के डिजाइन दिखते हैं जो कि स्वयं के लिए परफेक्ट हैं.
भरे हाथ की मेहंदी
हाथों में पूरे भरे हुए हाथ कि मेहंदी काफी जायद अच्छी लगती है. महिलाएं अगर सावन के महीन में इस मेहंदी के डिजाइन को लगाएंगे तो यी हाथ कि खूबसूरती बढ़ा देगी.

मिनीमल मेहंदी
कई बार ऑफिस जाने वाली महिलाओं को पूरे हाथ कि मेहंदी अच्छी नहीं लगती है, इसलिए वे लोग मिनीमल मेहंदी लगाना ज्यादा पसंद करती हैं.

शिव पार्वती मेहंदी
सावन में भगवान शिव की आरधना करते हैं तो इसके लिए शिव पार्वती मेहंदी डिजाइन सबसे बेहतर उपाय है. ये हाथों में बहुत खूबसूरत लगता है.

मोर वाली मेहंदी
वैसी महिलाएं जिनको भरे हुए मेहंदी पसंद लेकिन रेगुलर डिजाइन नहीं पसंद होती है तो इस सावन में आप इस मोर वाली डिजाइन को लगा सकती हैं.

कमल फूल वाली मेहंदी
हाथों में हल्की जगह छोड़ने के साथ भी खूबसूरत मेहंदी लगाई जा सकती है, ऐसे में आप कमल फूल वाली मेहंदी हाथों में लगा सकते हैं.

सावन की मेहंदी
सावन के महीन में सावन की मेहंदी लगाना बेहतरीन आइडिया है. ये मेहंदी के डिजाइन में सावन में महिलाएं क्या कुछ करती हैं इसे दिखाती हैं.

यह भी पढ़ें: Latest Gold Chain: चेन पहनने के हैं शौकीन तो आज ही चुने ये ट्रेंडिंग गोल्ड डिजाइन
यह भी पढ़ें: Latest Mehndi Design For Bridesmaids: बन्नो की सहेली के लिए ऐसे डिजाइन, जिसे मुड़ कर देखेगा हर कोई उनके हाथ