23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sawan Special Recipe: सावन के व्रत को बनाएं खास, जरूर ट्राई करें ये स्पेशल डिश

Sawan Special Recipe: सावन का महीना शुरू हो गया है, इस महीने में अधिकतर लोग बिना प्याज-लहसुन से बना खाना खाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में सावन में बनाने के लिए एक स्पेशल रेसिपी लेकर आए है, जो आपको जरूर पसंद आएगी.

Sawan Special Recipe | Sabudana Fries Recipe: व्रत के दिनों में रोज-रोज वही साबूदाना खिचड़ी और आलू की सब्जी खाते-खाते मन ऊब जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ अलग और खास रेसिपी लेकर आए है, वो है साबूदाना फ्राइज, ये एक ऐसा स्नैक्स है, जो स्वाद में लाजवाब और व्रत में एकदम परफेक्ट है. साबूदाना, आलू और हल्के मसालों से बने ये फ्राइज बाहर से कुरकुरे और अंदर से नरम होते हैं, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको बेहद पसंद आएंगे. इसे बनाना बहुत भी आसान है और इसकी खासियत ये है कि ये बिना प्याज-लहसुन के व्रत के नियमों का पालन कर बनाया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं इस सावन व्रत में साबूदाना से ये फ्राइज बनाने के बारे में.

साबूदाना फ्राइज बनाने के लिए सामग्री (Sabudana Fries Recipe For Sawan)

  • साबूदाना (सागो) – 1 कप
  • उबले हुए आलू – 2 (मध्यम आकार के)
  • सेंधा नमक – स्वादानुसार
  • हरी मिर्च – 1-2 बारीक कटी हुई
  • जीरा -आधा चम्मच
  • हरा धनिया – 2 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
  • काली मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
  • अरारोट या सिंघाड़े का आटा – 1-2 चम्मच (बाइंडिंग के लिए)
  • तेल – फ्राई करने के लिए

यह भी पढ़ें: Sabudana Kheer: सावन में बनाएं स्वाद से भरपूर साबूदाना खीर, जानें आसान विधि 

साबूदाना फ्राइज बनाने की विधि 

  • साबूदाना को अच्छे से धोकर 4-5 घंटे या रातभर के लिए भिगो दें. इसके बाद उसे निकालकर सुखा लें. 
  • भिगोए हुए साबूदाने में उबले और मैश किए हुए आलू मिलाएं. फिर इसमें हरी मिर्च, सेंधा नमक, जीरा, काली मिर्च, हरा और धनिया डालें. 
  • अब इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें. अगर ये ज्यादा गिला  लग रहा हो तो अरारोट या सिंघाड़े का आटा मिलाएं, जिससे ये  अच्छी तरह से बाइंड हो जाए. 
  • अब बने हुए मिश्रण से लंबी-लंबी फ्राइज जैसी शेप बना लें. 
  • अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें. फिर धीमी आंच में बने हुए साबूदाना फ्राइज को सुनहरा और क्रिस्पी होने तक डीप फ्राई करें. 
  • व्रत वाली गरमा-गरम साबूदाना फ्राइज को हरी चटनी या दही के साथ परोसें. 

यह भी पढ़ें: Atta Noodles Recipe: अब मैदा नहीं! बनाएं घर पर टेस्टी और हेल्दी आटा नूडल्स

यह भी पढ़ें: Sabudana Dosa: क्रंची के साथ हेल्दी भी, घर पर बनाएं मिनटों में साबूदाना डोसा

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel