27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन में ऐसे बनाएं बिना प्याज और दही के सूजी का उत्तपम, स्वाद ऐसा कि सभी बोलेंगे आपके हाथों में जादू है

Sawan Special Recipe: सावन में अगर आप कुछ हल्का, स्वादिष्ट और सात्विक खाना चाहते हैं, तो बिना प्याज और दही वाला सूजी उत्तपम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह रेसिपी न सिर्फ झटपट बनती है बल्कि व्रत और उपवास के दौरान भी सेवन की जा सकती है. जानिए इसकी आसान विधि, सामग्री और क्यों यह सावन के लिए एक परफेक्ट हेल्दी ब्रेकफास्ट है.

Sawan Special Recipe: सावन का पावन महीना न सिर्फ भक्ति और श्रद्धा का होता है. इस दौरान लोग तामसिक भोजन को छोड़ने के साथ साथ बिना प्याज लहसून की चीजें खाते हैं. क्योंकि यह सम. व्रत-उपवास और हल्के-फुल्के खाने की आदतों का होता है. ऐसे में सुबह का नाश्ता ऐसा होना चाहिए जो हल्का भी हो, स्वादिष्ट भी हो और सेहतमंद भी. आज हम आपको बताने जा रहे हैं बिना प्याज से बनने वाला सूजी उत्तपम की रेसिपी बताएंगे, जो सावन में एक परफेक्ट ऑप्शन है.

क्यों चुनें सूजी का उत्तपम?

  • झटपट बन जाता है
  • तेल-मसाले कम लगते हैं
  • हल्का, हेल्दी होने के साथ आसानी से पच सकता है
  • बच्चों और बड़ों दोनों को पसंद आता है

Also Read: Pasta Soup Recipe: बारिश में घर पर बनाएं मसालेदार और गर्मागर्म पास्ता सूप, पहला चम्मच ही बना देगा फैन

जरूरी सामग्री:(2-3 लोगों के लिए)

सूजी (रवा) – 1 कप
नींबू का रस + पानी– ½ कप
पानी – आवश्यकता अनुसार
नमक – स्वादानुसार
टमाटर – 1
शिमला मिर्च – ½
हरी मिर्च – 1 (वैकल्पिक)
हरा धनिया – थोड़ा सा
बेकिंग सोडा – 1 चुटकी (वैकल्पिक, फुलाने के लिए)
तेल – सेकने के लिए

कैसे बनाएं सूजी का उत्तपम

  • सूजी का उत्तपम बनाने के लिए आपको बैटर तैयार करना होगा. इसके लिए सूजी और नींबू का रस और पानी को मिलाकर गाढ़ा घोल बना लें. अब जरूरत के अनुसार पानी डालें. फिर स्वादानुसार नमक डालकर 10-15 मिनट के लिए ढककर रखें. अगर घोल थोड़ा सख्त लगे तो थोड़ा और पानी मिलाकर एडजस्ट करें.
  • इसके बाद टमाटर, शिमला मिर्च और हरी मिर्च को बारीक काट लें. आप चाहें तो गाजर या पत्तागोभी जैसी दूसरी सब्जियां भी डाल सकते हैं.
  • अब नॉन-स्टिक तवा को गरम कर हल्का सा तेल लगाएं. फिर 1 बड़ी चम्मच से बैटर डालकर गोलाकार फैलाएं. इसके बाद ऊपर से कटी हुई सब्जियां डालें और हल्का दबाएं. धीमी आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेकें.

कैसे परोसें?

सूजी का उत्तपम नारियल की चटनी, टमाटर की चटनी के साथ शानदार स्वाद देता है. अब इसे गर्मा-गर्म परोसें और सावन के मौसम का आनंद लें.

सावन में उत्तपम क्यों है बेहतर ऑप्शन?

  • व्रत में तला-भुना खाने से बचने का सुझाव दिया जाता है.
  • सूजी हल्का होता है और पेट को भारी नहीं करता.
  • सब्जियों की भरपूर मात्रा से पोषण भी पूरा होता है.

Also Read: Dahi Boondi Chaat: अब सिर्फ रायता नहीं! बनाएं चटपटी दही बूंदी चाट, जानें आसान विधि 

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel