23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sawan Special Sabudane Appe: साबूदाना से बनाएं कुछ हटके, सावन में तैयार करें स्वाद से भरपूर ये रेसिपी

Sawan Special Sabudane Appe: साबूदाने से आप कई चीजों को बना सकते हैं. आपने साबूदाना से खीर, हलवा, टिक्की और खिचड़ी को जरूर ट्राई किया होगा. आप आसानी से साबूदाने अप्पे को तैयार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसकी रेसिपी.

Sawan Special Sabudane Appe: सावन का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इस महीने में महिलाएं हरी साड़ियां और हाथों में मेहंदी लगाकर अपना शृंगार करती है. इस महीने में लोग व्रत रखते हैं. व्रत के समय में खाने का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. व्रत के दौरान साबूदाने का इस्तेमाल बहुत होता है. इससे कई तरह की चीजें जैसे साबूदाना की खीर, साबूदाना खिचड़ी या फिर हलवा को तैयार किया जाता है. तो आइए जानते हैं साबूदाने अप्पे बनाने की आसान विधि. 

साबूदाना अप्पे बनाने के लिए सामग्री 

  • साबूदाना- एक कप 
  • आलू- उबले हुए 2 
  • हरी मिर्च- 1 बारीक कटी हुई 
  • मूंगफली- 2-3 बड़े चम्मच 
  • काली मिर्च का पाउडर- आधा चम्मच 
  • सेंधा नमक- स्वादानुसार 

यह भी पढ़ें- Moong Dal Chips: अब चाय के साथ मिलेगा कुरकुरे स्वाद का मजा, बनाएं मूंग दाल चिप्स

साबूदाना अप्पे बनाने की विधि 

  • साबूदाना अप्पे बनाने के लिए सबसे पहले आप सबसे पहले साबूदाने को 5-6 घंटे के लिए भिगो दें. आलू को भी उबाल लें. अब साबूदाना से एक्स्ट्रा पानी हटा दें और एक बाउल में इसे निकाल लें. अब आप इसमें उबले हुए आलू को डालें और अच्छे से साबूदाना के साथ मिक्स करें. 
  • अब एक कड़ाही में मूंगफली को भुन लें और इसे ठंडा हो जाने पर दरदरा पीस लें. 
  • अब आप साबूदाना और आलू के मिश्रण में बारीक कटी हुई हरी मिर्च और मूंगफली को मिक्स कर लें. इसमें आप काली मिर्च का पाउडर और स्वादानुसार सेंधा नमक को डालें और सभी चीजों को मिक्स करें. अब आप इससे अप्पे के शेप में छोटे बाल्स तैयार कर लें. अब अप्पे स्टैंड में आप आप तेल लगाएं.
  • अब तैयार किए हुए बाल्स को अप्पे पैन के खाने में आप इनको डालें. अब इसे ढककर आप कुछ देर के लिए पका लें. अब इसको आप दूसरे साइड से पलट कर पका लें. जब ये दोनों साइड से सुनहरा हो जाए और अच्छे से पक जाए तब आप इसे निकाल लें.

यह भी पढ़ें- Sawan 2025 Special Recipe: व्रत या त्योहार में कुछ मीठा खाने का है मन, तो साबूदाना से बनाएं ये खास रेसिपी

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel