Side effects of wearing torn clothes: आज के समय में घर पर लोग अधिकांश फटे पुराने कपड़े पहनते है और ये दिमाग में ये बात रखते हैं कि ये कपड़े आराम और कम्फर्ट नाम देते हैं. गर्मियों तो अधिकतर लोग घिसे और फटे हुए कपड़े हीं पहनना चाहते है. कईं बार घिसे हुए कपड़ों में छेद भी होते है फिर भी लोग उन कपड़ों को पहनना नहीं छोड़ते हैं. जबकि ऐसा भी होता है कि ठंड के समय में लोग अधिकांश स्वेटर के नीचे फटे हुए कपड़े पहनते हैं जो कि उनकी मजबूरी नहीं होती है. दरअसल, फटे हुए कपड़े को पहने रहना कई तरह की परेशानी को लेकर आता है. यह न सिर्फ आपके फैशन को बल्कि पर्सनैलिटी पर भी कुछ खास अच्छा असर नहीं डालता है।
फैशन से बाहर हो जाते है पुराने कपड़े
अगर आप घर में फ़टे हुए कपड़े पहनते हैं तो ये आपके पर्सनालिटी को ऑउटडेटेड बताएगा, जिसके कारण आप बाहर के लोगो की नजरों में पुराने जमाने के लगेंगे. ऐसे में आपको हमेशा ये कोशिश करनी चाहिए कि घर पर भी फटे हुए कपड़े नहीं पहने.
पर्सनैलिटी पर पड़ता है बुरा असर
घिसे और फटे हुए कपड़े घर में पहनने से आपकी पर्सनैलिटी पर इसका बेहद बुरा असर पड़ता है. आप सोचिए घर पर कम्फर्ट के नाम पर अपने फटे हुए और घिसे हुए कपड़े पहन कर बैठे हुए ऐसे में अगर आपके घर में कोई मेहमान या फ्री कोई पड़ोसी आता है. ऐसी हालत में आपको देखने के बाद तुरंत वो आपके बारे में निगेटिव इमेज बना लेते हैं. जो की पर्सनैलिटी के लिए बढ़िया नहीं होता है.
यह भी पढ़ें: Honeymoon Destination: पार्टनर के साथ बनानी है अच्छी यादें तो हनीमून के लिए ये जगह है बेस्ट
रिलेशनशीप पर होता है बुरा असर
अगर आप हर समय घर में पुराने और घिसे हुए कपड़े पहनते हैं तो ये आपके रिलेशनशीप पर बुरा असर डालता है. एक समय के बाद रिलेशनशीप कोई ऐसा स्पार्क नहीं बचता है तो इसके जरूरी है की घर पर भी लोगों को एक दूसरे के लिए सज कर रहना चाहिए. खासकर महिलाओं को घर में सजकर रहना चाहिए, क्योंकि महिलाओं के सही से सज कर रहने से लक्ष्मी माता प्रसन्न होती है.
यह भी पढ़ें: Travel Tips: बारिश में जा रहे हैं पिया के साथ घूमने तो जरूर रख लें साथ ये चीजें
मूड पर होता है असर
कई बार ऐसा होता है कि नए कपड़े पहनने पर इंसान को काफी ऊर्जावान महसूस होता है, लेकिन अगर आप घर में फटे और घिसे हुए कपड़े पहनते हैं तो इससे आपके मूड पर भी असर पड़ता है.