23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mehndi Design: इबादत के हर पल को बनाए और भी खास, रमजान में हाथों पर रचाएं ये मेहंदी डिजाइन

Mehndi Design: रमजान के पवित्र महीने में मेहंदी लगाना एक खास परंपरा है, जो खुशियों और उत्साह को दर्शाता है. अगर आप 2025 के रमजान के लिए कुछ आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन की तलाश में हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कुछ स्पेशल डिजाइन. 

Mehndi Design: रमजान के महीने में मेहंदी डिजाइन न सिर्फ एक सजावट का हिस्सा है, बल्कि यह इस महीने की धार्मिकता, समृद्धि और खुशियों का प्रतीक है. इस महीने में  महिलाएं अपनी साज-सज्जा के लिए सबसे खास मेहंदी डिजाइन चुनना पसंद करती है. जो उनके हाथों को चार-चांद लगा दें. साथ ही इस शुभ अवसर पर महिलाएं पारंपरिक रूप से मेहंदी लगाकर अपनी खुशी का इजहार करती हैं. तो आज हम आपको कुछ बेहतरीन मेहंदी डिजाइन के बारे में बताएंगे जिसे लगाकर आप इस रमजान को और भी स्पेशल बना सकते हैं.

सिंपल बेल मेहंदी डिजाइन

Bel Mehandi Image
Mehndi design: इबादत के हर पल को बनाए और भी खास, रमजान में हाथों पर रचाएं ये मेहंदी डिजाइन 10

यह डिजाइन हाथों पर बेल की तरह फैली होती है, जो देखने में बेहद आकर्षक और सुंदर लगती है. इसे आप कम समय में आसानी से लगा सकती है. 

अरबी स्टाइल मेहंदी

Arbi Mehandi Image
Mehndi design: इबादत के हर पल को बनाए और भी खास, रमजान में हाथों पर रचाएं ये मेहंदी डिजाइन 11

इस स्टाइल में बड़े-बड़े पैटर्न के साथ खाली जगहों का इस्तेमाल किया जाता है.  जो आपके हाथों को नया लुक देता है. अरबी डिजाइन मेहंदी खासतौर पर तेजी से लगाने के साथ सुंदर दिखने के लिए पसंद किए जाते है. 

फ्लोरल मेहंदी 

Floral Mehandi Image
Mehndi design: इबादत के हर पल को बनाए और भी खास, रमजान में हाथों पर रचाएं ये मेहंदी डिजाइन 12

फूलों के पैटर्न हमेशा से मेहंदी डिजाइन के सबसे अच्छा सुझाव हैं. छोटे और बड़े फूलों का डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती को और भी निखार देता है, जो हर उम्र की महिलाओं के लिए पसंदीदा बन जाता है. 

यह भी पढ़ें  : Ramadan 2025 Recipes: झटपट पकौड़े तैयार करने के लिए घर पर बनाएं यह प्री मिक्स

यह भी पढ़ें  :Ramadan Special Recipe: मोहब्बत के शरबत के साथ इफ्तार को बनाएं खास,ये है आसान रेसिपी 

ईद मेहंदी डिजाइन

Eid Special Image
Mehndi design: इबादत के हर पल को बनाए और भी खास, रमजान में हाथों पर रचाएं ये मेहंदी डिजाइन 13

ये डिजाइन्स आपकी ईद की तैयारियों को और भी शानदार बना देगा. इस  खूबसूरत और आसान डिजाइन के साथ आप इस रमजान को खुशियों से भर सकती हैं. 

फूलों का डिजाइन

Flower Design Mehandi Image
Mehndi design: इबादत के हर पल को बनाए और भी खास, रमजान में हाथों पर रचाएं ये मेहंदी डिजाइन 14

 फूलों की सुंदरता को मेहंदी डिजाइन में बनाना बहुत आसान हैं. इसके लिए  आप गुलाब, सूरजमुखी और भी कई फूलों को अपने हाथों में बना सकती हैं. 

यह भी पढ़ें  : इस दिन से शुरू होगा रमजान का महीना, इन कार्यों को करने से होती है मनाही

चांद और तारे का डिजाइन

Star And Moon Design Image
Mehndi design: इबादत के हर पल को बनाए और भी खास, रमजान में हाथों पर रचाएं ये मेहंदी डिजाइन 15

रमजान के त्यौहार का सबसे प्रसिद्ध प्रतीक चांद और तारे है. इसके लिए आप  चांद और तारे से बनी डिजाइन अपने हाथ और उंगलियों के पास बना सकते हैं.

पीकॉक डिजाइन

Peacock Mehandi Image
Mehndi design: इबादत के हर पल को बनाए और भी खास, रमजान में हाथों पर रचाएं ये मेहंदी डिजाइन 16

मोर के पंखों का डिजाइन खासकर उंगलियों के पास बहुत सुंदर लगता है. साथ ही इसे जल्द ही बनाया जा सकता है.

ट्रेंडी डिजाइन 

Trendy Design Mehandi Image
Mehndi design: इबादत के हर पल को बनाए और भी खास, रमजान में हाथों पर रचाएं ये मेहंदी डिजाइन 17

इसमें आपको पारंपरिक और मॉडर्न डिजाइन दोनों देखने को मिलता है. जिसे आप इस रमजान अपने हाथों में बना सकती है.

यह भी पढ़ें: Ramadan Iftar Healthy Dishes: इफ्तारी के लिए बनाएं ये खास हेल्दी डिशेज, रोजे में भी दिनभर रखेगा एनर्जेटिक

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel