Simple Mehndi Design: सावन शुरू होने हैं. ऐसे में महिलाएं हाथों और पैरों दोनों में मेहंदी लगाती हैं. ऐसा माना जाता हैं कि पैरों में मेहंदी लगाना हाथों में मेहंदी लगाने से ज्यादा मुश्किल होता है क्योंकि दोनों हाथों में अलग-अलग मेहंदी लगा सकते हैं लेकिन पैरों में एक जैसी ही मेहंदी लगाना होता है. सावन शुरू होने से पहले आपको इस आर्टिकल में आपको बताते हैं सिम्पल और लेटेस्ट मेहंदी के डिजाइन जो आप अपने पैरों में लगा सकते हैं.
3 डी मेहंदी डिजाइन
पैरों में 3 दी मेहंदी डिजाइन लगाने से बेहद ही खूबसूरत लगते हैं. ये मेहंदी बाकी डिजाइन से लगाने में भी आसान होते हैं. इस डिजाइन को स्वयं के समय पैरों में लगा सकते हैं.

पत्तियों के डिजाइन
छोटे-छोटे पत्तियों के साथ मेहंदी के डिजियाँ पैरों के किनारे में काफी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं. ये डिजाइन लगाना भी आसान है.

ब्राइडल मेहंदी डिजाइन
सावन में सोमवारी का व्रत लोग शादी के लिए भी रखते हैं ऐसे में ब्राइडल मेहंदी डिजाइन भी पैरों में लगा सकते हैं . ये मेहंदी का रंग जब पैरों में चढ़ता हैं तो भद खूबसूरत लगता है.

3 डी बेल
पैरों के किनारे में 3 डी बेल डिजाइन बहुत सुंदर लगता है. अधिकांश कुमारी लड़कियां अपने पैरों में यही डिजाइन को लगाती है.

फ्लावर डिजाइन
शादी शुदा महिलाएं अपने पैरों में अधिकांश तौर पर इस डिजाइन को लगाना पसंद करती हैं, क्योंकि ये डिजाइन पूरे पैर को भर देती है.

यह भी पढ़ें: Asli Paneer Ki Pehchan: क्या आप भी हैं पनीर के शौकीन तो हो जाइए सावधान, ऐसे कीजिए असली और नकली पनीर की पहचान
यह भी पढ़ें: Weight Loss Drink: सत्तू में मिलाकर पिएं इस जादुई चीज को, मक्खन की तरह घटेगा वजन