Skin Care Tips: हर कोई चाहता है एक स्पॉटलेस और चमकदार चेहरा. स्किन की खूबसूरती बनी रहे इसके लिए लोग कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं. अलसी के बीज जिसे फ्लैक्स सीड के नाम से भी जाना जाता है त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है. अलसी के बीज में ओमेगा 3 पाया जाता है. अलसी के बीज सिर्फ आपके स्किन के लिए ही नहीं बल्कि बालों और सेहत के लिए भी लाभदायक होता है. इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं इस बीज से मिलने वाले फायदों के बारे में और कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
अलसी के बीज के फायदे
- हर किसी की चाहत होती है जवां दिखने की और इसके लिए लोग कई तरह की चीजों का इस्तेमाल चेहरे पर करते हैं. लेकिन समय के साथ एजिंग की प्रॉब्लम होती है. लाइफस्टाइल में बदलाव के कारण ये समस्या कम उम्र में ही देखने को मिलती है. अलसी के बीज का यूज एजिंग की परेशानी को कम करता है और स्किन को टाइट रखने में सहायक है.
- पिंपल के कारण कई लोग परेशान रहते हैं. ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए आप अलसी के बीज का इस्तेमाल करें. इसका इस्तेमाल रैशेज और खुजली से बचाता है.
- स्किन को हाइड्रेटेड और मॉइश्चराइज रखने के लिए आप भी अलसी के बीज से बने जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपकी स्किन का ग्लो भी बढ़ता है.
यह भी पढ़ें: Gulab Jal Benefits: गुलाब जल से पाएं चमकदार त्वचा, जानिए इससे मिलने वाले फायदे
इस्तेमाल करने का तरीका
आप अलसी के बीज से जेल बना सकते हैं. इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप अलसी के बीज को कुछ देर के लिए पानी में भिगो दें. अब एक बर्तन में इन बीजों और पानी को डालकर 10 से 15 मिनट तक उबाले. इसे छान कर अलग कर लें. जब ये जेल ठंडा हो जाए तो इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए रहने दें. इसके बाद आप चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: मलाई से बने फेस पैक का कमाल, पाएं सॉफ्ट और ब्राइट स्किन
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में करें हल्दी का यूज, जानिए त्वचा से जुड़े फायदे
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.