Skin Care Tips: सुबह का समय आपकी स्किन के लिए सबसे जरूरी होता है. अगर दिन की शुरुआत सही स्किन केयर से करें, तो चेहरे पर दिनभर ताजगी और निखार बना रहता है. धूल, प्रदूषण और तनाव के इस दौर में सिर्फ फेस वॉश से बात नहीं बनती, बल्कि एक सिंपल लेकिन असरदार रूटीन जरूरी है. मॉर्निंग स्किन केयर न सिर्फ स्किन को हेल्दी रखता है, बल्कि झाइयों, मुंहासों और डलनेस से भी बचाता है. अगर आप भी चाहते हैं चमकदार और साफ त्वचा, तो रोज सुबह अपनाएं ये आसान 5 स्टेप्स वाला स्किन केयर रूटीन.
Skin Care Tips: क्लींजर से वॉश
सुबह उठते ही चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धोएं. फिर अपनी स्किन टाइप के अनुसार जेंटल क्लींजर का इस्तेमाल करें. यह स्किन की गंदगी हटाकर उसे रिफ्रेश करता है. ध्यान रखें, बहुत हार्श फेसवॉश का इस्तेमाल न करें, वरना स्किन ड्राय हो सकती है.
Skin Care Tips: टोनर
फेस को क्लीन करने के बाद टोनर लगाएं. टोनर स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है और पोर्स को टाइट करता है. गुलाबजल एक नेचुरल और बेस्ट टोनर ऑप्शन है, जो हर स्किन टाइप को सूट करता है.
ये भी पढ़ें: Fitness Secret: 30 की उम्र के बाद अपनाएं ये हेल्थ रूटीन, हमेशा रहेंगे एक्टिव और यंग
ये भी पढ़ें: Hariyali Teej 2025 Beauty Tips: हरियाली तीज पर सिर्फ मेहंदी नहीं, चेहरे पर भी लाएं कमाल की चमक, बस इन टिप्स से
Skin Care Tips: सीरम
सीरम स्किन को अंदर से पोषण देता है. इसमें ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स और एक्टिव इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो स्किन की प्रॉब्लम्स जैसे डलनेस या एजिंग से लड़ते हैं. विटामिन C सीरम सुबह के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.
Skin Care Tips: मॉइस्चराइजर से रखें त्वचा को हाइड्रेटेड
सीरम के बाद एक लाइटवेट मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं. ये स्किन को सॉफ्ट बनाता है और दिनभर की ड्रायनेस से बचाता है. ऑयली स्किन वालों के लिए जेल-बेस्ड और ड्राय स्किन वालों के लिए क्रीम-बेस्ड मॉइस्चराइजर बेहतर रहता है.
Skin Care Tips: सनस्क्रीन
सबसे जरूरी स्टेप है सनस्क्रीन लगाना. यूवी किरणें स्किन को काला करती हैं और एजिंग को तेज करती हैं. SPF 30 या उससे ज्यादा वाला सनस्क्रीन रोजाना लगाएं, चाहे आप घर के अंदर ही क्यों न हों.
ये भी पढ़ें: Best Natural Face Masks for Glowing Skin: स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें ये 4 नेचुरल फेस मास्क, ग्लोइंग स्किन पाएं
ये भी पढ़ें: Skincare Mistakes: स्किनकेयर रूटीन में ये 4 खतरनाक गलतियां जो आपकी झुर्रियों को बढ़ा सकती हैं, तुरंत बचें
ये भी पढ़ें: Glowing Skin Tips: सिर्फ 3 दिन में आप भी बना सकते हैं बॉलीवुड जैसा ग्लोइंग चेहरा, जानिए कैसे
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.