Skin Care Tips: आजकल बर्फ से चेहरा साफ करना, ठंडा रखना या आइस फेशियल करना बहुत ही फेमस ब्यूटी ट्रेंड बन चुका है. ये त्वचा को टाइट, फ्रेश और ग्लोइंग बनाने के लिए किया जाता है, जिसे बहुत से लोग हमेशा अपने स्किन को सुंदर और साफ बनाने के लिए करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है? आइस फेशियल करने से त्वचा को कुछ फायदे होते हैं, वहीं इसका ज्यादा या गलत तरीके से इस्तेमाल त्वचा के लिए हानिकारक भी साबित हो सकता है. खासकर, जब बर्फ का उपयोग बिना किसी सावधानी के किया जाए, तो ये चेहरे की प्राकृतिक नमी को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में चेहरे में बर्फ लगाने से क्या नुकसान हो सकते हैं और चेहरे पर बर्फ कैसे लगाना चाहिए इसके बारे में बताएंगे.
चेहरे पर बर्फ कैसे लगाएं? (How to apply ice on the face)
- हमेशा बर्फ को कॉटन या मुलायम कपड़े में लपेटकर चेहरे पर लगाएं.
- चेहरे की एक ही जगह पर ज्यादा देर बर्फ न रगड़ें. इसके अलावा, दिन में एक से अधिक बार बर्फ का प्रयोग न करें.
- अगर आपकी स्किन सेंसीटिव है तो इसका प्रयोग ना करें.
चेहरे पर बर्फ लगाने से क्या नुकसान होते हैं? (Side Effects of Ice Facial)
त्वचा में जलन हो सकता है
अगर आप बर्फ को ज्यादा देर तक सीधे अपने चेहरे पर लगाते हैं, तो आपकी त्वचा में जलन महसूस हो सकती है. साथ ही, चेहरा लाल भी पड़ सकता है. इसके अलावा, अगर आपकी त्वचा नाजुक या सेंसिटिव है, तो आपको इससे ज्यादा परेशानी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे पर बर्फ लगाने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे
ब्लड सर्कुलेशन खराब हो सकता है
चेहरे पर बर्फ का ज्यादा और बार-बार प्रयोग करने से ब्लड सर्कुलेशन को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे त्वचा मुरझाई और बेजान दिख सकती है.
फ्रॉस्ट बाइट (Frostbite)
चेहरे पर लंबे समय तक बर्फ लगाने से त्वचा की ऊपरी परत जम सकती है, जिससे फ्रॉस्ट बाइट हो सकता है. इससे त्वचा सुन्न और काली भी हो जाती हैं.
ओपन पोर्स की समस्या ( Open Pores Problems)
ज्यादातर लोग सोचते है कि बर्फ लगाने से पोर्स बंद हो जाते हैं. लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा के पोर्स असंतुलित हो सकते हैं, जिससे चेहरे में एक्ने या पिंपले जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: नेचुरल ग्लो की चाबी है ये फेस पैक, लगाने के बाद सब पूछेंगे चमकती त्वचा का क्या है राज?
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.