Skin Care Tips: मानसून का सीजन चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत दिलाता है लेकिन स्किन के लिए कई प्रॉब्लम भी साथ लाता है. अगर आप सही स्किन केयर रूटीन को फॉलो नहीं करते हैं तो इस मौसम में गर्मी और चिपचिपाहट के कारण त्वचा से जुड़ी परेशानी हो सकती है. इस सीजन में स्किन पर पिंपल और डलनेस के कारण चेहरे का ग्लो कम हो जाता है. स्किन की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए आप प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये त्वचा के लिए लाभदायक है और स्किन के ग्लो को बढ़ाते है. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कुछ ऐसे फेस पैक जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं.
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी का पेस पैक बारिश के मौसम में लगाना फायदेमंद है. ये स्किन को साफ कर इसे चमकदार बनाता है. इसका इस्तेमाल बहुत पहले से होते आ रहा है. इस मौसम में चिपचिपी त्वचा की समस्या देखने को मिलती है और इस परेशानी को कम करने लिए आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल से बने फेस पैक का यूज करें. इसको बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल डालकर एक पेस्ट तैयार करें. इसे अपने फेस पर लगाएं और सूखने दें फिर पानी से साफ कर लें.
Skin Care Tips: स्किन केयर का बेस्ट तरीका, ओट्स से बने फेस पैक का करें यूज
नीम का बना पैक
बरसात के मौसम में संक्रमण होने का खतरा रहता है और स्किन से जुड़ी परेशानी भी बढ़ जाती है. इस परेशानी का हल है नीम से बना फेस पैक. इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी को लें और इसमें नीम का पेस्ट और गुलाब जल डालकर तैयार करें. नीम से बने फेस पैक को आप 15- 20 मिनट तक के लिए रखें. टाइम बीत जाने के बाद फेस वॉश कर लें.
चंदन से तैयार करें
चेहरे पर ग्लो और रंगत निखारने के लिए आप चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक चम्मच चंदन पाउडर में आप हल्दी को मिक्स करें. अब इसमें गुलाब जल डालकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें. इसे 10-15 मिनट के बाद साफ कर लें.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में करें हल्दी का यूज, जानिए त्वचा से जुड़े फायदे
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: मलाई से बने फेस पैक का कमाल, पाएं सॉफ्ट और ब्राइट स्किन
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.