Skin Care Tips: स्किन की गलो बनी रही इसके लिए त्वचा की देखभाल बहुत जरूरी है. अगर स्किन केयर में लापरवाही की जाए तो निखार कम हो जाता है. भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव बहुत बढ़ गया है और इसका असर स्किन पर भी पड़ता है. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर के आप स्किन की रंगत में सुधार कर सकते हैं. ओट्स का सेवन सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. ये आपके स्किन के लिए भी लाभदायक है. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में जो ओट्स से बने हैं और इनके इस्तेमाल के तरीकों के बारे में.
ओट्स और शहद से तैयार फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए आप दो बड़े चम्मच ओट्स को लें अब इसमें आप एक चम्मच शहद को मिक्स करें. इस मिश्रण में आप दूध या गुलाब जल को मिक्स कर दें और चेहरे पर अप्लाई करें. इस फेस पैक को आप 15 से 20 मिनट तक रहने दें फिर इसे पानी से धोकर साफ कर लें. ये फेस पैक स्किन को मॉइस्चराइज करता है और सॉफ्ट रखता है.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में करें हल्दी का यूज, जानिए त्वचा से जुड़े फायदे
दही के साथ ओट्स का इस्तेमाल
त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए आप ओट्स के साथ दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले ओट्स को लें और इसमें एक चम्मच दही को मिक्स कर दें. इसे चेहरे पर लगाएं और इसे 15 मिनट के बाद धोकर साफ कर लें. ये पैक स्किन को एक्सफोलिएट करता है.
ओट्स और केले का इस्तेमाल
ओट्स और केले से बना फेस पैक भी स्किन के लिए फायदेमंद है. इसको बनाने के लिए आप ओट्स के साथ पके केले को मैश कर के एक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को फेस पर लगा लें और कुछ देर के बाद इसे साफ कर लें.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: गुलाबी और सॉफ्ट होंठ अब हैं एक कदम दूर, घर पर आसानी से बनाएं लिप मास्क
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.