Skin Care Tips: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन की चाहत हर किसी को होती है. त्वचा की चमक को बरकरार रखने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट का यूज करते हैं. महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट के बजाय आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर त्वचा से जुड़ी समस्या को दूर कर सकते हैं. स्किन के लिए पपीता बहुत लाभदायक है. पपीता पोषक तत्व से भरपूर होता है. इस फल में विटामिन, पोटैशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं. स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप पपीता का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं पपीता को आप स्किन पर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस तरीके से करें इस्तेमाल
आप दही और पपीता से फेस पैक बना सकते हैं. पपीता को अच्छी तरह से मैश कर करके इसमें दही को मिला दें. इसे अपने फेस पर अप्लाई करें और थोड़ी देर तक इसे लगाए रखें. फिर साफ कर लें. इसका इस्तेमाल स्किन के लिए फायदेमंद है.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: अब बढ़ती उम्र नहीं दिखेगी चेहरे पर, नेचुरल ग्लो के लिए अपनाएं ये स्किन केयर आदतें
शहद का करें इस्तेमाल
स्किन से डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए आप पपीता से तैयार इस पैक का यूज कर सकते हैं. इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप पपीता के पेस्ट को लें. इसमें आप हनी यानी शहद को मिक्स कर दें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और रगड़ें. इसे कुछ देर लगे रहने दें फिर पानी से फेस को साफ कर लें.
बेसन के साथ करें यूज
आप बेसन और पपीता से भी फेस पैक बना सकते हैं. मैश किया हुआ पपीता में आप बेसन को डालें और एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगे और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दे. उसके बाद आप साफ पानी से चेहरे को धो ले. इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन साफ और निखरी हुई नजर आती है.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: स्किन रहेगी स्पॉटलेस और चमकदार, तुलसी फेस पैक से पाएं ग्लोइंग त्वचा
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: गुलाबी और सॉफ्ट होंठ अब हैं एक कदम दूर, घर पर आसानी से बनाएं लिप मास्क
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.