Sleeveless Blouse Designs: फैशन की दुनिया में ब्लाउज डिजाइन का ट्रेंड हर साल बदलता रहता है. साल 2025 में फिर से sleeveless blouse designs ट्रेंड में लौट आए हैं. यह डिजाइन न सिर्फ मॉडर्न लुक देते हैं बल्कि परंपरागत साड़ियों और लहंगों के साथ भी परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनाते हैं. अगर आप भी अपने वार्डरोब में कुछ नया और स्टाइलिश जोड़ना चाहती हैं, तो ये लेटेस्ट sleeveless blouse trends 2025 आपकी लुक को बिल्कुल नया आयाम देंगे.
Stylish Sleeveless Blouse Designs for Saree – चुनें बेस्ट डिजाइन
1. हाई नेक स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन | High Neck Sleeveless Blouse

हाई नेक डिजाइन इन दिनों बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं. यह ब्लाउज रिच लुक देते हैं और सिल्क या कॉटन साड़ी के साथ बेहद एलिगेंट लगते हैं. खास बात ये है कि ये डिजाइन ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों लुक में फिट बैठते हैं.
2. बैकलेस और डीप बैक डिजाइन | Backless or Deep Back Sleeveless Blouse

अगर आप पार्टी या शादी के लिए कुछ बोल्ड ट्राय करना चाहती हैं, तो बैकलेस स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं. डीप बैक में टैसल्स, डोरी और कटवर्क डिजाइन ट्रेंड में हैं.
3. मिरर वर्क और कढ़ाई वाले डिजाइन | Mirror Work and Embroidery Blouse Design

2025 में पारंपरिक कढ़ाई और मिरर वर्क वाले स्लीवलेस ब्लाउज भी ट्रेंड कर रहे हैं. खासकर राजस्थानी
4. स्लीवलेस कॉटन ब्लाउज | Cotton Sleeveless Blouse for Daily Wear

गर्मियों के मौसम में कॉटन फैब्रिक सबसे आरामदायक होता है. सिंपल प्रिंटेड या सॉलिड कलर में स्लीवलेस कॉटन ब्लाउज को ऑफिस वियर या कैजुअल आउटिंग के लिए पहना जा सकता है. इसे स्लीक ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें.
5. बोर्ट नेक और स्क्वेयर नेकलाइन | Boat Neck & Square Neck Designs

बोट नेक और स्क्वेयर नेक वाले स्लीवलेस ब्लाउज उन महिलाओं के लिए शानदार विकल्प हैं जो क्लासी लुक चाहती हैं. यह डिजाइन किसी भी बॉडी टाइप पर अच्छे लगते हैं और इन्हें भारी या सिंपल साड़ियों के साथ पहना जा सकता है.
फैशन टिप्स
- हल्की साड़ी के साथ हेवी ब्लाउज और हैवी साड़ी के साथ सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज चुनें.
- बैक डिजाइन को हाई बन हेयरस्टाइल के साथ दिखाएं.
- ट्रेडिशनल लुक के लिए ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी और मॉडर्न लुक के लिए चोकर ट्राई करें.
2025 का फैशन सीजन Sleeveless Blouse Designs से गुलजार रहेगा. चाहे वो सिंपल ऑफिस वियर हो या किसी खास फंक्शन के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट, ये ट्रेंड्स हर मौके के लिए परफेक्ट हैं. आप भी इन डिजाइनों को अपनाकर अपने स्टाइल में नया ट्विस्ट ला सकती हैं.
Also Read: Kiara Advani Style V-neck Blouse Designs: लगेंगी कियारा जैसी खूबसूरत, सबकी नजरें टिकेंगी सिर्फ आप पर