24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैसे मोबाइल बन चुका है इंसान के दिमाग का दुश्मन, मेडिकल रिपोर्ट्स में बड़ा खुलासा

Smartphone Mental Health Effect: देर रात तक मोबाइल चलाने की आदत सिर्फ आपकी नींद ही नहीं, बल्कि दिमाग की सेहत को भी नुकसान पहुंचा रही है. कई मेडिकल रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि रात में स्क्रीन का अत्यधिक इस्तेमाल मेलाटोनिन हार्मोन को प्रभावित करता है, जिससे नींद, याददाश्त, मानसिक शांति और शारीरिक सेहत पर गंभीर प्रभाव पड़ता है.

Smartphone Mental Health Effect: कई लोगों को देर रात तक मोबाइल चलाने की आदत होती है. जब भी उन्हें नींद नहीं आती है वो लेट नाइट तक फोन में ही व्यस्त रहते हैं. इससे न सिर्फ शारीरिक सेहत खराब होती है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी खराब होता है. ये बातें हम नहीं कह रहे हैं बल्कि हाल के वर्षों में किए गए कई मेडिकल और न्यूरोसाइकोलॉजिकल रिसर्च यह पुष्टि हुई है. रात में स्क्रीन का अत्यधिक उपयोग आपके मस्तिष्क पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है. आइये जानते हैं विभिन्न रिपोर्ट्स और अध्ययनों में क्या कहा गया है.

नींद की गुणवत्ता और पैटर्न में भारी गिरावट

ऑक्सफॉर्ड एकेडमिक की एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल स्क्रीन से निकलने वाली नीली रोशनी मेलाटोनिन हार्मोन को रोकती है, जिससे नींद आने में देर होती है. जिससे साइक्लिंग स्लीप बाधित होती है. इससे नींद की गहराई और समय अवधि दोनों प्रभावित होती है.

Also Read: Health Tips: Eye Infection: जानिए, बरसात में कैसे बचा सकते हैं अपनी आंखों को संक्रमित होने से

मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य में गिरावट

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की एक रिपोर्ट के अनुसार रात के समय में फोन लगातार चलाने से तनाव और डिप्रेशन बढ़ता है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्थिति खासतौर पर युवा वर्ग में अधिक देखी गई है. इससे न सिर्फ तनाव और डिप्रेशन बढ़ता है बल्कि याददाश्त शक्ति भी कमजोर हो जाती है.

मस्तिष्क की ग्रे मैटर वॉल्यूम कम होती है

स्टैनफोर्ड सेंटर ऑन लॉन्जीविटी के मुताबिक देर रात स्क्रीन के पास टाइम बिताने वाले व्यक्ति के मस्तिष्क पर ग्रे मैटर वॉल्यूम कम होती है. जिससे याददाश्त और सीखने की क्षमता को कम हो जाती है.

दिनचर्या और सेहत पर दीर्घकालिक प्रभाव

क्लीवलैंड क्लिनिक की एक मेडिकल रिपोर्ट की मानें तो इससे न सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है. क्योंकि रिपोर्ट में कहा गया है कि नींद कम होने से वजन बढ़ सकता है और ब्लड शुगर नियंत्रित नहीं हो पाता है. इसके अलावा उम्र के बढ़ने के साथ हृदय रोग का खतरा भी बढ़ जाता है.

सोने से पहले क्या करें

  • सोने से कम से कम 1 घंटे पहले अपना मोबाइल जरूर बंद कर दें.
  • मोबाइल फोन के स्क्रीन को डिम करें या नाइट मोड का प्रयोग करें
  • सोने से पहले गुनगुना पानी पियें और बिस्तर पर लेटे लेटे किताब पढ़ें, इससे नींद जल्दी आएगी और मन शांत होगा.

Also Read: Khajoor Water Benefits: हर सुबह पीना शुरू कर दें खजूर का पानी, सिर्फ 1 हफ्ते में नजर आएंगे ये जबरदस्त फायदे!

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel