Soaked Raisins Benefits: सेहतमंद रहने के लिए लोग तरह तरह के सप्लीमेंट्स और महंगी दवाओं का सेवन करते हैं. कई लोग जिम में पसीना बहाते हैं. लेकिन हम आपको कहें कि मार्केट में एक ऐसा ड्राई फ्रूट्स है जिससे आपको 8 तरह से फायदे मिल सकते हैं तो वह भींगी किशमिश. जीं हां अगर आपने इसे अपने डेली डाइट में ले लिया तो न सिर्फ आपकी हड्डियां मजबूत करेगा, बल्कि स्मार्टनेस भी बढ़ाएगा. जी हां! किशमिश सिर्फ मिठास या खाने के स्वाद के लिए नहीं है बल्कि ये पोषण से भरी एक नेचुरल हेल्थ बूस्टर है. इसमें आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, फाइबर, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं. जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं. आइए जानते हैं रोज सुबह भीगी किशमिश खाने से कौन-कौन से फायदे मिलते हैं.
हड्डियों को बनाएं फौलादी
किशमिश में मौजूद कैल्शियम और बोरॉन हड्डियों को मजबूत करने और ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को कम करने में मदद करता हैं. बस सुबह सुबह आपको खाली पेट भींगा किशमिश को खाना होगा.
Also Read: टॉनिक जैसा फायदा देता है यह हार्ड ड्रिंक, पी लिये तो शराब का ही मजा देगा
इम्यूनिटी बूस्ट करें
भीगी किशमिश में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. बदलते मौसम में रोजाना किशमिश खाना फायदेमंद होता है.
लिवर को करें डिटॉक्स
रोज सुबह किशमिश खाने से लिवर की सफाई होती है और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं. इससे पेट साफ रहता है और एनर्जी बनी रहती है.
मांसपेशियों को दें ताकत
किशमिश में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट का अच्छा संयोजन होता है, जो मसल्स को मजबूत और शरीर को ऊर्जा देता है. वर्कआउट करने वालों के लिए यह नेचुरल एनर्जी स्नैक्स है.
स्किन को ग्लो करने में सहायक
किशमिश में मौजूद विटामिन ई और फाइटोन्यूट्रिएंट्स स्किन को हेल्दी रखते हैं और झुर्रियों से बचाते हैं. चेहरे पर नेचुरल ग्लो चाहते हैं तो इसे अपनी डाइट में शामिल करें.
वजन बढ़ाने में मददगार
अगर आप दुबलेपन से परेशान हैं, तो किशमिश का नियमित सेवन वजन बढ़ाने में मदद कर सकता है. नेचुरल शुगर और कैलोरी से भरपूर होता है किशमिश.
आयरन की कमी दूर करता है
किशमिश में आयरन की अच्छी मात्रा होती है, जो हीमोग्लोबिन बढ़ाने और एनीमिया से लड़ने में कारगर है. खासकर महिलाओं के लिए यह बेहद फायदेमंद होता है.
पाचन को बनाए दुरुस्त
किशमिश में मौजूद घुलनशील फाइबर पाचन को सुधारता है, कब्ज को कम करता है और गैस्ट्रिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है. रोज सुबह भीगी किशमिश खाने से पेट हल्का और साफ रहता है.
कैसे करें सेवन?
- रात में 10-15 किशमिश को पानी में भिगो दें.
- सुबह खाली पेट इन्हें खा लें और ऊपर से वही पानी पी जाएं.
Also Read: पुरुषों के लिए सुपरफूड है यह चीज, बस खाने का तरीका जान गये तो शारीरिक कमजोरी आपको छू भी नहीं सकेगा