24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनम कपूर की फिटनेस और खूबसूरती का क्या है राज? उनका डाइट प्लान आपको भी बनाएगा सुपरफिट

Sonam Kapoor Diet Plan: बॉलीवुड की ग्लैमरस दिवा सोनम कपूर सिर्फ अपने फैशन ही नहीं, बल्कि फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. मां बनने के बाद भी उन्होंने खुद को जिस तरह से मेंटेन किया है, वह हर महिला के लिए एक मिसाल है. जानिए सोनम की डेली डाइट और फिटनेस रूटीन, जिससे आप भी पा सकते हैं ग्लोइंग स्किन, फिट बॉडी और स्ट्रॉन्ग इम्यूनिटी.

Sonam Kapoor Diet Plan: बॉलीवुड की स्टाइल आइकन सोनम कपूर सिर्फ अपने फैशनेबल लुक्स से नहीं, बल्कि अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल और अच्छी फिटनेस से भी फैंस को दीवाना बना देती हैं. मां बनने के बाद भी उन्होंने जिस तरह अपनी बॉडी को मेंटेन किया है, वह हर नई मां के लिए एक मोटिवेशन है. लेकिन उनकी खूबसूरती और फिट रहने का कारण जेनेटिक नहीं बल्कि इसके पीछे है एक स्मार्ट, सिंपल और स्ट्रक्चर्ड डाइट प्लान.

कैसे होती सोनम कपूर के सुबह की शुरुआत

सोनम कपूर उठने के बाद गर्म पानी में नींबू मिलाकर पीती है. यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने के साथ साथ शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालता है. इसके बाद वो एक खास हेल्दी कॉफी पीती हैं, जिसमें होता है ओट मिल्क, कोलेजन और थोड़ा सा डार्क चॉकलेट. यह सिर्फ स्वादिष्ट नहीं बल्कि स्किन, बाल और एनर्जी के लिए भी सुपरहेल्दी है. साथ ही वह भीगे हुए बादाम और ब्राजील नट्स लेती हैं, जो हेल्दी फैट्स और प्रोटीन का अच्छा स्रोत हैं.

Also Read: Vastu Tips: रात को सोते समय क्यों आपको तकिये के नीचे रखना चाहिए नमक? फायदे जान उड़ जाएंगे आपके होश

ब्रेकफास्ट में रहता है स्वाद और न्यूट्रिशन का परफेक्ट बैलेंस

अगर आपको फिटनेस और टेस्टी खाने का कॉम्बिनेशन चाहिए? सोनम का ब्रेकफास्ट परफेक्ट उदाहरण है. वह स्क्रैम्बल्ड एग्स और टोस्टेड ब्रेड जैसी चीजें खातीं हैं. यह एक एक ऐसा मील है जो प्रोटीन, कार्ब्स और स्वाद तीनों को बैलेंस करता है. इससे पेट भी भरता है और दिन की सही शुरुआत होती है.

क्लीन ईटिंग विद इंडलजेंस

दोपहर का खाना सोनम के लिए सिर्फ भूख मिटाने का टाइम नहीं बल्कि पोषण से भरपूर एक रिच मील होता है. उनका लंच आमतौर पर होता है रोस्टेड चिकन और अर्राबीटा पास्ता. यह मील प्रोटीन और कार्ब्स का शानदार बैलेंस है. और हां, सोनम बाहर का खाना अवॉइड करती हैं. उनकी प्लेट में हमेशा घर का बना ताजा खाना होता है.

ईवनिंग में भी लेती हैं हेल्दी स्नैक

शाम के चार बजे के आसपास सोनम कॉफी के साथ हेल्दी स्नैक्स लेती हैं. कभी-कभी वह चिकन टोस्ट जैसे लाइट ऑप्शन चुनती हैं, जो स्वाद के साथ-साथ प्रोटीन भी देता है. यह स्नैक उन्हें दिन के दूसरे हिस्से के लिए फिर से एक्टिव कर देता है.

डिनर लाइट एंड क्लीन

सोनम का डिनर टाइम होता है लगभग 7 बजे के आसपास का होता है और वह इसके लिए क्लियर सूप प्रिफर करती हैं. यह उनका लाइट और हेल्दी फूड चॉइस है जो न केवल पाचन को आसान बनाता है बल्कि बेहतर नींद और रिलैक्सेशन भी देता है.

हाइड्रेशन है किंग

फिटनेस सिर्फ खाने से नहीं, पीने से भी आती है! सोनम पूरे दिन में करीब 3 से 4 लीटर पानी पीती हैं. इससे न सिर्फ उनका शरीर हाइड्रेटेड रहता है, बल्कि स्किन ग्लो करती है और इम्यून सिस्टम भी मजबूत रहता है.

Also Read: ओशो की सलाह ने विनोद खन्ना की बदल दी थी किस्मत, क्या अमिताभ से जलन के कारण चुनी राजनीति?

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel