Sprouts Pulao Recipe: पुलाव एक ऐसी डिश है जिसे जल्दी से तैयार किया जा सकता है और इसका स्वाद भी लाजवाब होता है. अगर आप भी हेल्दी और टेस्टी खाने की तलाश में हैं तो ये स्प्राउट्स पुलाव आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस है. स्प्राउट्स का सेवन हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. आमतौर पर लोग स्प्राउट्स से बने सलाद का सेवन करते हैं. इस बार आप इससे ये टेस्टी स्प्राउट्स पुलाव की रेसिपी को ट्राई करें. तो आइए जानते हैं स्प्राउट्स पुलाव बनाने की आसान विधि.
स्प्राउट्स पुलाव बनाने के लिए सामग्री
- अंकुरित मूंग- आधा कप
- चावल- एक कप
- प्याज- एक बारीक कटा हुआ
- घी- 2 चम्मच
- अदरक लहसुन पेस्ट- एक चम्मच
- जीरा- एक छोटा चम्मच
- गरम मसाला- आधा चम्मच
- टमाटर- एक बारीक कटा हुआ
- पानी- 2 कप
- तेज पत्ता- 1-2
- गाजर- एक बारीक कटा हुआ
- लाल मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
यह भी पढ़ें- Sawan 2025 Recipe: सावन में बनाएं स्पेशल आलू मखाना की सब्जी, इस तरह से करें तैयार
स्प्राउट्स पुलाव बनाने की विधि (Sprouts Pulao Recipe)
- हरी मूंग को आप पानी में भिगो लें और इसे अंकुरित कर लें. पुलाव बनाने के लिए आप सबसे पहले आप चावल को धोकर आधे घंटे तक पानी में भिगो दें.
- अब एक कड़ाही लें और इसमें घी डालें. अब इसमें आप जीरा और तेज पत्ता को डालें. अब इसमें बारीक कटा हुआ प्याज और अदरक लहसुन के पेस्ट को डालकर पकाएं. अब आप इसमें गाजर को डालें. गाजर के बाद टमाटर डालकर पकाएं.
- मूंग स्प्राउट्स को डालें और इसे कुछ देर तक पकाएं. अब इसमें धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला को डालकर मिक्स करें. चावल को भी डाल दें. इसे हल्के हाथों से आप मिक्स करें और नमक को मिक्स करें. अब इसमें 2 कप पानी डालें और आंच कम कर दें. चावल को ढककर पकाएं जब तक पानी सूख नहीं जाए. गैस बंद करें और इसमें आप हरा धनिया डालें और कुछ देर के लिए ढक दें. आप इस पुलाव को दही या रायता के साथ गरमागरम सर्व करें.
यह भी पढ़ें- Suji Recipe Ideas: हलवा नहीं, सूजी से तैयार करें ये आसान और डिलीशियस रेसिपीज
यह भी पढ़ें- Sooji Cake: मीठा खाने का है मन, तो बनाएं हल्का और फ्लेवर से भरा स्पेशल रवा केक