23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Suji Recipe Ideas: हलवा नहीं, सूजी से तैयार करें ये आसान और डिलीशियस रेसिपीज

Suji Recipe Ideas: सूजी यानी रवा से सिर्फ हलवा ही नहीं कई चीजों को आप बना सकते हैं. सूजी से तैयार ये डिश का स्वाद भी बेहतरीन है. इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ ऐसे ही आसान और टेस्टी रेसिपी आइडिया के बारे में.

Suji Recipe Ideas: किचन में सूजी यानी रवा आसानी से मिल जाता है. इसका इस्तेमाल आपने अधिकतर हलवा बनाने के लिए किया होगा. लेकिन सूजी की मदद से आप कई तरह के पकवान बना सकते हैं. सूजी से आप हेल्दी चीजों को तैयार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे कुछ आइडिया के बारे में जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं. 

सूजी से बनाएं डोसा 

Rava Dosa
Rava dosa ( ai image)

डोसा एक ऐसी रेसिपी है जिसे कई लोग पसंद करते हैं और इसका सेवन नाश्ते में करते हैं. अगर आप जल्दी में हैं तो आप रवा डोसा बना सकते हैं. ये झटपट से तैयार हो जाता है और खाने में काफी स्वादिष्ट होता है. 

सूजी से बनाएं चीला

Sooji Chilla
Sooji chilla ( ai generated image)

चीला को आमतौर पर बेसन से बनाया जाता है. बेसन की जगह आप सूजी से भी चीला को बना सकते हैं. सूजी में आप दही और कुछ सब्जियों को डालकर वेज मिक्स्ड सूजी चीला को तैयार कर सकते हैं. इसका सेवन आप चटनी या अचार के साथ कर सकते हैं. 

सूजी के लड्डू 

Sooji Laddu Recipe
Sooji laddu recipe (ai generated image)

अगर आप कुछ मीठा खाना चाहते हैं तो आप सूजी के लड्डू को बना सकते हैं. ये लड्डू को आप आसानी से घर पर कम चीजों की मदद से तैयार कर सकते हैं. 

सूजी कटलेट

Sooji Cutlet
Sooji cutlet ( ai generated image)

शाम के टाइम में स्नैक्स खाने का अगर मन हो तो आप सूजी कटलेट को बना सकते हैं. इसमें आप मनपसंद सब्जियों को एड करें. ये क्रिस्पी स्नैक बच्चों के साथ बड़ों को भी पसंद आता है. 

इडली को करें तैयार 

Suji Idli
Suji idli ai image

अगर आप सुबह में हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं जो आसानी से तैयार हो जाए तो आप सूजी से बने इडली की रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. रवा इडली का सेवन आप चटनी के साथ करें. आप इसको लंचबॉक्स में भी ले जा सकते हैं. 

सूजी से बनाएं केक 

Sooji Cake Recipe
Sooji cake recipe ( ai generated image)

आप सूजी से केक भी बना सकते हैं. इस केक को बनाना आसान है और आप इसे बनाकर बच्चों को एक स्वीट सरप्राइज दें.  

यह भी पढ़ें- Sooji Cake: मीठा खाने का है मन, तो बनाएं हल्का और फ्लेवर से भरा स्पेशल रवा केक

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel