Summer Hacks: गर्मियों के समय में हर किसी को ठंडा पानी चाहिए होता है. इसके लिए लोग फ्रिज का इस्तेमाल करते है, लेकिन कई बार फ्रिज में पानी रखते समय लोग कई सारी गलतियां भी करते है. फ्रिज में जब भी पानी रखने की बात आती है तो सबके दिमाग में सबसे पहले प्लास्टिक के बोतल का ध्यान आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्लास्टिक कि बोतल में पानी रखना हमारे सेहत के लिए सही नहीं है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की फ्रिज में कौन से बोतल में पानी रखना सही है.
प्लास्टिक की बोतल
आमतौर पर प्लास्टिक की बोतल सस्ती होती है और आसानी से मिल जाती है. इसलिए इनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. हालांकि अगर सेहत के नजरिए से देखें तो हर तरह का प्लास्टिक सुरक्षित नहीं होता है. कुछ प्लास्टिक की बोतलें तापमान बदलने पर बीपीए जैसे हानीकारक रसायन छोड़ सकती है, जो हमारे सेहत के लिए काफी हानिकारक है.
यह भी पढ़ें: Kathal Kofta Recipe: चिकन-मटन भूल जाएंगे, अगर एक बार बना लेंगे कटहल का कोफ्ता
कांच की बोतल
कांच की बोतल थोड़ी महंगी होती है, इसके कारण लोग इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसके साथ लोगों को ये भी डर होता है कि कांच की बोतल गिरने से टूट जाती है और लोगों को चोट लग सकती है. हालांकि, सेहत के नजरिए से कांच की बोतल को सबसे ज्यादा सुरक्षित माना गया है. ये कभी भी पानी के स्वाद और गुणवत्ता के साथ कोई बदलाव नहीं करती हैं. इसके साथ कांच ईको-फ़्रेंडली भी होता है.
यह भी पढ़ें: Mistakes to Avoid During Loo: लू लगने पर न करें ये 5 गलतियां जैसे पैरासिटामोल या बुखार की दवा देना
स्टील की बोतल
अधिक टिकाऊ और नॉन-टॉक्सिक के लिहाज से स्टेनलेस स्टील की बोतलें सही रहती हैं. ये पानी को लंबे समय तक ठंडा रखती है और इनमें जंग लगने का भी खतरा नहीं होता, लेकिन इस बोतल में कुछ खामियां होती है, जैसे-ये पूरे तरीके से अपारदर्शी होती है, जिसके कारण ये देखना मुश्किल होता है कि इसमें कितना पानी बचा हुआ है.