Summer Special Drink: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और इस चिलचिलाती धूप के कारण शरीर डिहाइड्रेटेड हो जाता है. ऐसे में तरोताजा रखने के लिए बॉडी को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप इस गर्मियों में गोंद कतीरा का ड्रिंक अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. ये आपके बॉडी लंबे समय तक फ्रेश रखता है. गोंद कतीरा में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है. इसके अलावा ये आपके शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए फायदेमंद है. अगर अपने भी इसे अभी तक ट्राई नहीं किया, तो इस गर्मी जरूर ट्राई करें गोंद कतीरा का ये स्वादिष्ट और सेहतमंद ड्रिंक. चलिए जानते है इसे बनाने की विधि.
गोंद कतीरा ड्रिंक बनाने की सामग्री
- गोंद कतीरा: 2 चम्मच
- चिया सीड्स: 1 चम्मच
- नींबू का रस
- काला नमक: स्वादानुसार
- पुदीना: 2 से 3 पत्ता
- पानी: 1 गिलास
- चीनी: स्वादानुसार
यह भी पढ़ें: Chhach Recipe: गर्मी को कहें बाय-बाय, शरीर को हाइड्रेट और कूल रखने के लिए बनाए ये सुपरड्रिंक
यह भी पढ़ें: GUAVA CHUTNEY RECIPE: ऐसे बनाएं स्वाद से भरपूर और सेहत के लिए फायदेमंद अमरूद की चटनी
गोंद कतीरा ड्रिंक बनाने की विधि
- सबसे पहले गोंद कतीरा और चिया सीड्स को 3 से 4 घंटे तक भिगोकर रख दें.
- जब ये दोनों अच्छे से फूल जाएं तो इसे एक गिलास में डालें.
- इसके बाद उस गिलास में काला नमक, नींबू का रस, चीनी पाउडर और पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें.
- इसके बाद आप ऊपर से इसमें पुदीना का पत्ता डालें.
- आप इसमें बर्फ के टुकड़े डाल सकते हैं, फिर इसे अच्छे से मिक्स करें.
अब इसको ठंडा-ठंडा सर्व करें. - ये जितना पीने में कूलिंग लगता है उतना ही आपके शरीर को भी गर्मियों में ठंडक पहुंचाता है.
यह भी पढ़ें: Sattu Benefits: हर दिन पिए एक गिलास सत्तू, ना होगी कोई कमजोरी, ना ही थकावट
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.