Sunscreen Stick: गर्मी आते ही हर किसी धूप और टैनिंग की चिंता सताने लगती है.लेकिन अब टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं. ब्यूटी की दुनिया में एक कमाल का नया प्रोडक्ट आया है ‘सनस्क्रीन स्टिक्स’. ये छोटे हाथों में आसानी से आने वाले स्टिक्स आजकल हर जगह छाए हुए हैं और ब्यूटी एक्सपर्ट्स से लेकर सेलेब्रिटीज तक सब इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं.
क्या है सनस्क्रीन स्टिक
सनस्क्रीन स्टिक एक ठोस फॉर्म वाला सनस्क्रीन होता है जिसे रोल-ऑन या स्टिक फॉर्म में सीधे चेहरे और शरीर पर लगाया जा सकता है. यह क्रीम की तरह चिपचिपा नहीं होता और आसानी से टच-अप भी किया जा सकता है.
सनस्क्रीन स्टिक्स में क्या है खास
- लगाना बेहद आसान: बस स्टिक को घुमाओ और सीधे चेहरे या शरीर पर लगा लो. कोई झंझट नहीं. हाथों में भी लगने का कोई डर नहीं है.
- मेकअप पर भी काम: अगर आप बाहर हैं और आपको बार-बार सनस्क्रीन लगानी है तो ये स्टिक्स आपके मेकअप को बिना खराब किए आसानी से काम करती हैं.
- कहीं भी ले जाओ: ये इतने छोटे और हल्के होते हैं कि इन्हें अपने पर्स, पॉकेट या ट्रैवल किट में कहीं भी ले जाना आसान है.लीक होने का भी कोई डर नहीं.
- मैट फिनिश: ज्यादातर सनस्क्रीन स्टिक्स बिल्कुल भी चिपचिपी नहीं होतीं और त्वचा पर हल्के महसूस होती हैं.
- एक्टिव लाइफस्टाइल के लिए परफेक्ट: बीच, ट्रैवल, शूट या डेली कम्यूट हर जगह काम की चीज.
सनस्क्रीन स्टिक्स’ के फायदे
- धूप से पूरी सुरक्षा: ये आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती हैं.
- पिगमेंटेशन से बचाव: नियमित उपयोग से ये धूप के कारण होने वाले काले धब्बे (पिगमेंटेशन) और असमान त्वचा टोन को रोकने में मदद करती हैं.
- एंटी-एजिंग गुण: सूरज की किरणें त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को तेज करती हैं. सनस्क्रीन स्टिक्स इस प्रक्रिया को धीमा करके आपकी स्किन को जवान और चमकदार बनाए रखने में मदद करती हैं.
- संवेदनशील त्वचा के लिए बेहतर: कई स्टिक्स में मिनरल-आधारित फार्मूले होते हैं जो संवेदनशील त्वचा के लिए भी सौम्य होते हैं.
- हाइजीनिक तरीका: हाथों का इस्तेमाल किए बिना सीधे प्रोडक्ट लगाने से बैक्टीरिया फैलने का खतरा कम होता है जो इसे और भी हाइजीनिक बनाता है.
Also Read : Cooling Face Packs For Summer: गर्मियों में आपकी स्किन रहेगी कूल-कूल,बस आजमाएं ये नेचुरल फेस पैक
Also Read :Natural Skin Care: महंगे प्रोडक्ट्स को कहें बाय-बाय, गुलाब जल से पाएं निखरी त्वचा
Also Read : Natural Glowing Skin: केमिकल प्रोडक्ट्स को कहें ना,घरेलू नुस्खों से पाएं बेदाग और ग्लोइंग स्किन
Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स