22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगर सपने में मिल रहे हैं ये 7 संकेत तो खुश हो जाइए, हाथ लगने वाली है बड़ी चीज, होगा दुखों का अंत

Swapna Shastra: अगर सपने में बार-बार आपको पानी, देवता, सूरज या उड़ने जैसा कुछ दिख रहा है तो ये इशारा है कि आपके दुखों का अंत अब निकट है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये 7 संकेत बताते हैं कि अब आपके जीवन में बड़ा बदलाव और सुखद समय आने वाला है.

Swapna Shastra: अपने जीवन की यात्रा में इंसान कई दुखों और तकलीफों से गुजरता है. और जब उनका बुरा समय चल रहा होता है तब वह यही सोचता है कि मेरी परेशानी या दुखों का अंत कब होगा. हालांकि किसी भी दुखों का अंत समय आने पर ही होता है. लेकिन सवाल ये उठता है कि सही समय आएगा कब? हालांकि स्वप्न शास्त्र की मानें तो दुखों का अंत होने से पहले सपने में दिखाई पड़ने वाली कुछ चीजें इसका संकेत जरूर दे देती है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही कुछ खास सपनों के बारे में जो बताता है कि आपके अच्छे दिन अब आने वाले हैं.

सपने में पानी देखना

अगर सपने में आपको कलकल बहता साफ झरने का पानी या स्वच्छ नदी दिखाई दे तो यह संकेत हैं कि आपकी दुखों का निकट भविष्य में जल्द होने वाला है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार शुद्ध जल परिवर्तन का प्रतीक है.

Also Read: Tips to Stop Hair Fall: बालों के झड़ने से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स

सफेद कपड़े या उजाला देखना

सपने में सफेद कपड़े पहने हुए लोगों को देखना भी शुभ माना गया है. इसके अलावा चारों तरफ फैला प्रकाश को देखना भी किसी भी मंगल कार्य होने का संकेत है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये दोनों ही चीजें इस बात का संकेत है कि आपके दुखों के बादल छंटने वाले हैं और जीवन में नई शुरुआत होने जा रही है.

सपने में मंदिर या देवता दिखना

यदि आप सपने में किसी मंदिर, पूजा-पाठ या भगवान की मूर्ति को देखते हैं तो यह संकेत है कि ईश्वर का आशीर्वाद आप पर बना है. यह सपना दर्शाता है कि अब आपके जीवन में आने वाला समय बेहद सकारात्मक होगा.

सपने में खुद को उड़ते देखना

कई बार सपने में हम खुद को उड़ते हुए देखते हैं. लेकिन जब हम नींद से जागते हैं तो इसे हम फैंटसी समझकर भूल जाते हैं. लेकिन स्वप्न शास्त्र की मानें तो यह इस बात का संकेत है कि आपके दुखों का अंत होना वाला है और जल्द ही सफलता और शांति आपके कदम चूमेगी.

सपने में खिलते फूल या हरा-भरा बाग देखना

अगर आपने सपने में फूलों से भरा बगीचा, हरी-भरी घास या फसलें लहराती देखी हैं तो यह अत्यंत शुभ संकेत है. यह बताता है कि जीवन में समृद्धि, खुशहाली और संतोष आने वाला है.

सपने में सोना या गहने देखना

सोना धन और वैभव का प्रतीक है. अगर आपको सपना आता है कि आप सोना पहन रहे हैं या गहनों को छू रहे हैं, तो यह इस बात का प्रतीक है कि आर्थिक संकट अब दूर होने वाला है और समृद्धि दस्तक देने वाली है.

सपने में सूरज निकलते देखना

सपने मे उगते हुए सूरज को देखना शुभ माना गया है. क्योंकि सूर्योदय को नयी शुरुआत का प्रतीक माना गया है. अगर आप सपने में सूरज को उगते हुए देखते हैं, तो यह संकेत है कि आपके जीवन में उम्मीद और ऊर्जा की नई किरण आने वाली है.

Also Read: अश्लील विचारों का कारण केवल मानसिक बीमारी नहीं इस विटामिन की कमी भी हो सकती है वजह, जानें उपाय

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel