22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sweaty Hands Problem in Summer: हथेलियों में बार-बार पसीना आना हो सकता है हाइपरहाइड्रोसिस

Sweaty Hands Problem in Summer: गर्मियों में बार-बार हाथों में पसीना आने की समस्या? जानिए इसके मुख्य कारण और आसान घरेलू उपाय.

Sweaty Hands Problem in Summer: गर्मियों के मौसम में हाथों में बार-बार पसीना आना एक आम समस्या है, जिसे हाइपरहाइड्रोसिस (Hyperhidrosis) कहा जाता है. यह स्थिति तब होती है जब हमारी पसीने की ग्रंथियां सामान्य से अधिक सक्रिय हो जाती हैं. पसीना आना शरीर के तापमान को नियंत्रित करने का एक प्राकृतिक तरीका है, लेकिन जब हाथों में अत्यधिक पसीना आता है तो यह असहज महसूस होने लगता है.

खासतौर पर जब आप किसी को हाथ मिलाते हैं या मोबाइल, लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, तो यह समस्या और भी परेशान कर सकती है. आइए जानते हैं इसके कारण और समाधान.

Sweaty Hands- Causes and remedies: हाथों में पसीना आने के मुख्य कारण

Sweaty Hands 3
Sweaty hands problem in summer: हथेलियों में बार-बार पसीना आना हो सकता है हाइपरहाइड्रोसिस
  1.  हाइपरहाइड्रोसिस: यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर के पसीना ग्रंथियां अत्यधिक पसीना उत्पन्न करती हैं, जिससे हाथ और पैर अधिक प्रभावित होते हैं.
  2. तनाव और चिंता: अत्यधिक तनाव या घबराहट की स्थिति में हाथों में पसीना आना सामान्य है.
  3. गर्म और उमस भरा मौसम: गर्मियों में वातावरण में नमी अधिक होने के कारण पसीना ज्यादा आता है.
  4. थायराइड की समस्या: थायराइड ग्रंथि की अनियमितता से भी हाथों में अधिक पसीना हो सकता है.
  5. कैफीन और मसालेदार भोजन: अधिक मसालेदार भोजन और कैफीन का सेवन भी शरीर की गर्मी को बढ़ाकर पसीना बढ़ा सकता है.

Also Read: Do Vegetarians live longer: क्या शाकाहारी लोगों की उम्र होती है ज्यादा?

Home Remedies for Sweaty Hands: हाथों में पसीना रोकने के आसान उपाय

One Color Nails
Light milky manicure on square shaped nails

 एंटीपर्सपिरेंट का उपयोग करें: हाथों पर एंटीपर्सपिरेंट लगाने से पसीने की ग्रंथियां नियंत्रित होती हैं, जिससे पसीना कम आता है.
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें: बेकिंग सोडा में एंटीपर्सपिरेंट गुण होते हैं. इसे पानी में मिलाकर हाथों पर लगाएं, यह पसीना कम करने में मदद करता है.
एप्पल साइडर विनेगर: सेब के सिरके में मौजूद एस्ट्रिंजेंट गुण हाथों में अत्यधिक पसीना नियंत्रित करने में मदद करते हैं.
पुदीने और नीम का पानी: पुदीना और नीम का ठंडा पानी हाथों को धोने से ताजगी बनी रहती है और पसीना कम होता है.
 टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करें: टैल्कम पाउडर हाथों पर लगाने से पसीना सोखने में मदद मिलती है और हाथ सूखे रहते हैं.

Also Read: Pink Tax: आखिर क्यूं एक ही चीज के लिए महिलाओं से वसूले जाते हैं ज्यादा पैसे

Yoga & Meditation:योग और मेडिटेशन से पसीना करें नियंत्रित

Yoga To Look Younger
Sweaty hands problem in summer: हथेलियों में बार-बार पसीना आना हो सकता है हाइपरहाइड्रोसिस 5

प्राणायाम: गहरी सांस लेने की तकनीकें जैसे अनुलोम-विलोम और कपालभाति करने से तनाव कम होता है, जिससे पसीना कम आता है.
मेडिटेशन: मानसिक तनाव और चिंता को कम करने के लिए रोजाना मेडिटेशन करें, इससे पसीने की समस्या में भी राहत मिलती है.

कब करें डॉक्टर से संपर्क?

अगर हाथों में अत्यधिक पसीना आना आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर रहा है या ऊपर दिए गए उपायों से राहत नहीं मिल रही है, तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. डॉक्टर इस स्थिति के लिए दवा या थैरेपी की सलाह दे सकते हैं.

गर्मियों में हाथों में पसीना आना आम बात है, लेकिन अगर यह समस्या लगातार बनी रहती है तो यह हाइपरहाइड्रोसिस का संकेत हो सकता है. सही देखभाल, घरेलू उपाय और तनाव प्रबंधन से इस समस्या को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है.

Also Read: Women Washroom Tips: पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करते वक्त बरतें ये सावधानियां

Also Read: How to Control High Uric Acid: यूरिक एसिड को जड़ से खत्म करेगी ये दाल, जोड़ों के दर्द से तुरंत मिलेगा आराम

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Pratishtha Pawar
Pratishtha Pawar
Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel