Teej Saree Trends 2025: सावन का महीना आते ही भगवान शिव की भक्ति हर घर में नजर आने लगती है. साथ ही इस पावन महीने में आने वाली तीज पर सुहागन महिलाएं सोलह श्रृंगार के साथ तैयार होती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. ऐसे में टीवी सीरियल ‘Devon Ke Dev Mahadev’ की मां पार्वती के लुक से इंस्पिरेशन लेना एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है. पार्वती का ट्रेडिशनल साड़ी स्टाइल, सादगी और रॉयल लुक हर महिला के लिए परफेक्ट है. अगर आप भी इस तीज पर पारंपरिक खूबसूरती के साथ दिखना चाहती हैं खास, तो यहां देखें कुछ ट्रेंडिंग और सुंदर साड़ी डिजाइंस.
Teej Saree Trends2025: दुल्हन जैसा रेड लुक

तीज के खास मौके पर महिलाएं टीवी सीरियल की पार्वती की तरह रेड सिल्क साड़ी पहन सकती है. यह साड़ी आपकी सुंदरता को बढ़ाएगी और आपको दुल्हन जैसा आकर्षक लुक देगी. रेड दुपट्टा इस लुक को और भी परफेक्ट बनाता है.
Teej Saree Trends 2025: प्योर पीले की रौशनी

इस तरह की पीली सिल्क साड़ी तीज पर पहनने के लिए बहुत सुंदर है. यह आपको पारंपरिक और ग्लोइंग लुक देती है. सावन के रंगों में पीला रंग बहुत शुभ माना जाता है.
Teej Saree Trends 2025: डिजाइनर साड़ी

इस तरह की डिजाइनर साड़ी तीज पर स्टाइलिस्ट और ट्रेडिशन लुक देगी. इसमें मॉडर्न लुक के साथ पारंपरिक टच भी मिलता है. ये साड़ी आपको भीड़ में सबसे अलग और खास बनाएगी. तीज जैसे खास दिन पर ये लुक सबका ध्यान खींचेगा.
Teej Saree Trends 2025: रॉयल साड़ी डिजाइन

रॉयल लुक वाली यह साड़ी आपको एकदम खास बना देती है. इसके कपड़े और डिजाइन में शाही अंदाज झलकता है. तीज जैसे पारंपरिक मौके पर यह साड़ी एक परफेक्ट चॉइस है. इसे पहनकर आप राजकुमारी जैसी दिखेंगी.
Teej Saree Trends 2025: एलेगेंट साड़ी लुक

इस तरह की सिंपल और एलेगेंट साड़ी तीज पर बहुत ही खूबसूरत लगती है. यह साड़ी कम सजावट में भी बहुत क्लासी दिखती है. अगर आप सादगी में सुंदरता ढूंढ रही हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन है. इसे पहनकर आप ग्रेसफुल और ट्रेंडी दोनों लगेंगी.
ये भी पढ़ें: Payal Designs 2025: पायल के बिना सावन का श्रृंगार अधूरा, देखें मार्केट में आए 2025 के नए और खूबसूरत पायल डिजाइंस
ये भी पढ़ें: Bollywood Green Saree Designs: सावन में छा जाएं बॉलीवुड ग्रीन साड़ी के साथ, देखें ट्रेंडी डिजाइन्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.