Baby Names: बच्चे के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक जिम्मेदारियों से भरा काम है. आप अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ है. आज हम आपकी इस प्यारी सी बेटी के लिए नामों की एक लंबी सी लिस्ट लेकर आये हैं. ये सभी नाम सुनने में जितने कूल हैं उतने ही खूबसूरत इनके अर्थ भी हैं. जब आप अपनी बेटी के इन नामों को किसी और के सामने कहेंगे तो सुनने वाले इन नामों की तारीफ करते नहीं थकेंगे. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर डालते है एक नजर और साथ ही जानते हैं इन नामों के अर्थ.
बेटी के लिए कुछ कूल नाम
- ईश्वी: इस नाम का अर्थ होता है भगवान.
- ईनाक्षी: इस नाम का अर्थ होता है खूबसूरत या फिर सुंदर आंखें.
- ईयाक्षा: इस नाम का अर्थ होता है तर्कसंगत.
- युवाक्षी: इस नाम का अर्थ होता है सुंदर आंखें.
- वेणिका: इस नाम का अर्थ होता है पवित्र नदी.
- वेदंशी: इस नाम का अर्थ होता है वेदों का हिस्सा.
- विस्मिता: इस नाम का अर्थ होता है विस्मय या फिर अचरज.
- रत्नाली: इस नाम का अर्थ होता है एक गहना.
- राही: इस नाम का अर्थ होता है यात्री.
- रोमिनी: इस नाम का अर्थ होता है सुंदर.
- पलाक्षी: इस नाम का अर्थ होता है सफेद.
- पवीना: इस नाम का अर्थ होता है पवित्रता या फिर ताजगी.
- नक्शा: इस नाम का अर्थ होता है नक्शा.
- निशिका: इस नाम का अर्थ होता है रात.
- मांडवी: इस नाम का अर्थ होता है भरत की पत्नी.
बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी बेटी के लिए ये हैं मां दुर्गा से प्रेरित कुछ खूबसूरत नाम, जरूर डालें लिस्ट पर नजर
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर