27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Thought Of Jaya Kishori: स्मार्ट वर्क को शॉर्टकट न समझें, जानें जया किशोरी के क्या है सफलता के मंत्र

Jaya Kishori Thought In Hindi, Success Mantra, Pravachan, Bhajan, Lifestyle, Age: जया किशोरी श्रीमद् भागवत कथा (Jaya Kishori Bhagwat Katha) और नानी बाई का मायरा जैसे कथाओं के पाठ (Jaya Kishori Motivational Speech) से विश्व प्राख्यात बन चुकी हैं. प्रमुख कथावाचिका के रूप में उभरीं जया किशोरी (Jaya Kishori Age) 9 साल के उम्र से ही लिंगाष्टकम, रामाष्टम, शिव तांडव जैसे कई कथा, भजन व गीत गाकर अपने भक्तों की चहेती बन चुकी है. यही नहीं यू-ट्यूब और सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म में वे काफी शेयर भी की जाती हैं. उनके सफलता को लेकर कई मंत्र है जिसे जानकर आप भी अपने करियर ऊंचाईयों पर ले जा सकते हैं. आइए जानते हैं...

Jaya Kishori Thought In Hindi, Success Mantra, Pravachan, Bhajan, Lifestyle, Age: जया किशोरी श्रीमद् भागवत कथा (Jaya Kishori Bhagwat Katha) और नानी बाई का मायरा जैसे कथाओं के पाठ (Jaya Kishori Motivational Speech) से विश्व प्राख्यात बन चुकी हैं. प्रमुख कथावाचिका के रूप में उभरीं जया किशोरी (Jaya Kishori Age) 9 साल के उम्र से ही लिंगाष्टकम, रामाष्टम, शिव तांडव जैसे कई कथा, भजन व गीत गाकर अपने भक्तों की चहेती बन चुकी है. यही नहीं यू-ट्यूब और सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म में वे काफी शेयर भी की जाती हैं. उनके सफलता को लेकर कई मंत्र है जिसे जानकर आप भी अपने करियर ऊंचाईयों पर ले जा सकते हैं. आइए जानते हैं…

जया किशोरी के सफलता के मंत्र

आमतौर पर धार्मिक गाने, कथा आदि को बुजूर्ग ही सुनना पसंद करते हैं. लेकिन, आपको बता दें कि जया किशोरी के कई फॉलोअर्स है. इनमें युवा भी भारी मात्रा में है. जो उनके मोटिवेशनल स्पीच को सुनते हैं और शेयर भी करते हैं.

जया के इंस्टाग्राम का आईडी है iamjayakishori, जिसे आप भी फॉलो कर सकते हैं. हाल ही में जया ने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक विचार साझा किया था. यह विचार जीवन में सफलता पाने के गुर के बारे में बताता है. दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक कोट्स में लिखा था कि लोगों को स्मार्ट वर्क और शार्टकट को लेकर किसी भम्र में नहीं रहना चाहिए.

उनका मानना है कि जो समय आपने अपने लाइफ में बिता दिया है उसे सोच कर समय बर्बाद करने से कोई फायदा नहीं. बल्कि आगे का रास्ता आपको कैसे तय करना है, इसका प्लान करना चाहिए. वे कहती हैं कि आज को पूरी तरह से जीएं और जिस कार्य को कर रहे हैं उसमें पूरा ध्यान दें.

Also Read: Mangal Rashi Parivartan 2021: मंगल ग्रह 22 फरवरी को वृषभ में कर रहा राशि परिवर्त्तन, जानें सभी 12 राशियों के हेल्थ, करियर, बिजनेस लाइफ में क्या डालेगा असर

इसके अलावा जया किशोरी सफलता को लेकर यह भी कहती हैं कि कार्य करने में जितनी जरूरी है उतना ही अपना मेहनत डालें. शार्टकट के पीछे भागने से अच्छा है कि समझकर और सूझ-बूझ से ही अपना मंजिल तय करें और कार्यों को संपन्न करें.

Also Read: Shukra Gochar 2021, Rashi Parivartan: शुक्र ग्रह का कुंभ में राशि परिवर्त्तन 21 को इस मुहूर्त में, मेष, वृषभ, मिथुन, तुला, कुंभ का बदलेगा भाग्य, कर्क और कन्या को गुप्त शत्रु करेंगे परेशान

उनका यह भी मानना है कि यदि आपमें कोई गुण न भी हो लेकिन, परिश्रम आप किसी विशेष क्षेत्र में दिल लगाकर कर रहे हैं तो आपको सफलता पाने से कोई रोक नहीं सकता है. इसके लिए आपको यह पहचानना होगा कि आपने जो राह चुना है वह सही है या नहीं.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel