24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tips to stay healthy during Ramadan: रमजान में सेहत का ऐसे रखें ख्याल

Tips to stay healthy during Ramadan:रोजो के दौरान सिरदर्द, कमजोरी और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए अपनाएं यह हेल्दी टिप्स, ताकि आपका रमजान स्वस्थ और सुखद बना रहे.

Tips to stay healthy during Ramadan: रमजान का पाक महीना आत्मसंयम, इबादत और रोज़ों का समय होता है. इस दौरान लोग सूर्योदय से सूर्यास्त तक कुछ भी नहीं खाते-पीते, जिससे शरीर को कई बदलावों से गुजरना पड़ता है. ऐसे में सेहतमंद रहना जरूरी है ताकि रोजे अच्छे से रखे जा सकें और किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या न हो. यहां कुछ जरूरी टिप्स दिए जा रहे हैं, जो रमजान (Ramadan 2025) के दौरान आपकी सेहत का ध्यान रखने में मदद करेंगे.

Ramdan
Tips to stay healthy during ramadan: रमजान में सेहत का ऐसे रखें ख्याल

1. पर्याप्त पानी पिएं

रोजे के दौरान शरीर में पानी की कमी न हो, इसके लिए सहरी और इफ्तार के दौरान भरपूर पानी पिएं. दिनभर पानी न पीने से डिहाइड्रेशन हो सकता है, जिससे सिरदर्द, चक्कर और कमजोरी महसूस हो सकती है. कोशिश करें कि सहरी और इफ्तार के बीच कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं.

2. सहरी में सही आहार लें

सहरी का भोजन संतुलित और पोषणयुक्त होना चाहिए. हल्का लेकिन ऊर्जा देने वाला आहार लें, जिसमें प्रोटीन, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट सही मात्रा में हों. ओट्स, ब्राउन ब्रेड, अंडे, फल और ड्राई फ्रूट्स अच्छे विकल्प हो सकते हैं. साथ ही बहुत ज़्यादा नमक या तले-भुने खाने से बचें, क्योंकि इससे दिनभर प्यास ज्यादा लगेगी.

3. इफ्तार में ज्यादा न खाएं

दिनभर भूखे रहने के बाद कई लोग इफ्तार में जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं, जिससे पेट भारी हो जाता है और आलस्य महसूस होता है. इफ्तार खजूर और पानी से शुरू करें, फिर हल्का और पौष्टिक भोजन लें. तली-भुनी चीज़ों से परहेज करें और फाइबर युक्त चीजें ज्यादा खाएं.

4. सही समय पर व्यायाम करें

रमजान में शारीरिक गतिविधियों को पूरी तरह बंद न करें. हल्की वॉक, योग या स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज ज़रूर करें. व्यायाम के लिए इफ्तार के बाद का समय सबसे सही होता है, क्योंकि इस समय शरीर में पर्याप्त ऊर्जा रहती है.

5. नींद पूरी लें

रोजो के दौरान नींद की कमी से थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है. इसलिए रात में अच्छी नींद लें और दिन में अगर संभव हो तो हल्की झपकी भी ले सकते हैं. इससे शरीर ऊर्जावान बना रहेगा.

6. कैफीन से बचें

रमजान के दौरान चाय, कॉफी और कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन कम से कम करें. इनमें मौजूद कैफीन डिहाइड्रेशन बढ़ा सकता है और नींद को प्रभावित कर सकता है.

7. शुगर और नमक का संतुलन बनाए रखें

रमजान में मीठे और ज्यादा नमक वाले खाने से बचें. ज्यादा मीठा खाने से अचानक एनर्जी बढ़ती है और फिर तेजी से गिरती है, जिससे सुस्ती आ सकती है. इसी तरह, ज्यादा नमक लेने से प्यास अधिक लगती है और शरीर में पानी की कमी हो सकती है.


रमजान के दौरान सेहत का ध्यान रखना उतना ही ज़रूरी है जितना कि इबादत. सही खानपान, पर्याप्त पानी, हल्का व्यायाम और पूरी नींद से आप पूरे महीने ऊर्जावान और स्वस्थ रह सकते हैं. इन छोटी-छोटी बातों को अपनाकर आप न सिर्फ अपने रोज़ों को बेहतर बना सकते हैं बल्कि अपनी सेहत का भी ख्याल रख सकते हैं.

Also Read: 5 Signs that you are not eating enough: ये संकेत बताते है कि आप सही मात्रा में खाना खा रहे है या नहीं

Also Read: Foods To Avoid In Lunch Box: टिफिन में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, ठंडी होने पर बन सकती हैं जहर

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Pratishtha Pawar
Pratishtha Pawar
Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel