27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Top 5 Foot Mehndi Designs for brides: पैरों की मेहंदी के टॉप 5 डिजाइन, पतिदेव होंगे खुश

Top 5 Foot Mehndi Designs For brides: पैरों की मेहंदी के टॉप 5 ट्रेंडिंग डिजाइन्स जानिए, जो साल 2025 में दुल्हनों और फैशन पसंद लड़कियों के बीच सबसे पॉपुलर है.

Top 5 Foot Mehndi Designs For brides: हाथों की मेहंदी तो सभी को पसंद होती है, लेकिन जब बात पैरों की मेहंदी की आती है, तो लड़कियां अक्सर उलझन में पड़ जाती हैं. सही डिजाइन ढूंढने में ही घंटों निकल जाते हैं. कुछ को सिंपल लुक पसंद होता है, तो कुछ को भराव वाला डिज़ाइन चाहिए होता है. इसी उलझन को दूर करते हुए हम आपके लिए लाए हैं साल 2025 के सबसे ट्रेंडिंग और खूबसूरत पैर की मेहंदी के टॉप 5 डिजाइन्स. इनमें से कुछ खासकर दुल्हनों के लिए भी परफेक्ट हैं.

लोटस मेहंदी डिजाइन (Lotus Foot Mehndi Designs)

कमल के फूलों वाला ये डिजाइन इन दिनों दुल्हनों की पहली पसंद बना हुआ है. क्लासिक और एलीगेंट लुक देने वाली ये मेहंदी किसी भी ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है. शादी हो या सगाई, इसे जरूर ट्राई करें.

Lotus Foot Mehndi Designs
फोटो सोर्स- सोशल मीडिया से लिया गया है.

जाल पैटर्न मेहंदी (Leg Mehendi Design)

अगर आप थोड़ा भरा हुआ डिजाइन चाहती हैं जो फिर भी स्टाइलिश लगे, तो जालदार मेहंदी बेस्ट है. यह हर स्किन टोन पर खूबसूरत लगती है और पैर को एक रॉयल लुक देती है.

Jaal Leg Mehendi Design
फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

मिनिमल डिजाइन वाली मेहंदी (Simple Leg Mehendi design)

आज की मॉर्डन दुल्हनों को सिंपल और मिनिमल लुक बहुत पसंद आ रहा है. ऐसा डिजाइन जो दिखने में सादा हो लेकिन असरदार हो – बिल्कुल वैसा ही है ये मिनिमल पैटर्न. खासतौर पर न्यूली मैरिड लड़कियों के लिए परफेक्ट.

Minimal Foot Mehendi Design
फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

ब्राइडल मेहंदी डिजाइन (Mehendi design)

दुल्हनों के लिए थोड़ी हैवी और डिटेल्ड मेहंदी डिजाइन्स ज़रूरी होती हैं. अगर आप एक ब्राइड हैं और कुछ ग्रैंड चाहती हैं, तो ये डिजाइन आपकी तलाश पूरी कर सकता है.

Foot Mehndi Designs
सोर्स- एआई

गोल टिक्की और हाफ लेग डिजाइन (Top 5 Foot Mehndi Designs for brides)

न ज्यादा भरा हुआ, न ही एकदम हल्का – ये डिजाइन दोनों का बैलेंस है. जब समझ न आए कि सिंपल चुनें या हेवी, तब ये स्टाइल आज़माएं. गोल टिक्की के साथ हाफ लेग पैटर्न पैरों को एक ट्रेडिशनल लेकिन मॉर्डन लुक देता है.

Top 5 Foot Mehndi Designs
सोर्स- नेचुरल मेहंदी आर्ट

इसे भी पढ़ें: शादी से लेकर त्योहारों तक लगाएं ये 10 खूबसूरत बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel