Honeymoon Destination: शादी के बाद हनीमून हर नए शादी शुदा जोड़ के लिए बेहद खास होता है. इसके लिए लोग शादी वाले दिन से ही तैयारियां शुरू करते हैं. ये कपल के लिए नई ज़िंदगी की शुरूआत में एक दूसरे को जानने के लिए सबसे खास पल होता है. हनीमून में लोग अपनी यादें बनाना चाहते हैं जो कि हमवश उनकी जिंदगी में प्यार बना रहे. ऐसे में नए कपल कई बार कंफ्यूस हो जाते है कि कहां जाए जो उनके लिए हनीमून यादगार बन जाए. चलिए आपको बताते हैं की कौन सी है वो जगह.
गोवा
गोवा में अक्सर लोग हनीमून के लिए जाते हैं क्योंकि यहां बीच और अनगिनत झरनों से भरा हुआ शहर है. यहां आप आरम से 4 दिन के लिए घूमने आ सकते है. इसके लिए आपकोसारी बुकिंग पहले ही कर लेनी चाहिए क्योंकि यहां हनीमून के लिए काफी सारे कपल आते हैं तो बाद में आपको परेशानी हो सकती है. यहन घुमन के लिए कई सारे बीच हैं जो कि आपको शांति और खूबसूरत नजरों से वाकिफ करेगा.
यह भी पढ़ें: Travel Tips: बारिश में जा रहे हैं पिया के साथ घूमने तो जरूर रख लें साथ ये चीजें
केरला
केरला अपनी खूबसूरत हरियाली के लिए जाना जाता है. यहां पार्टनर अपने हनीमून के लिए आते हैं. केरला को मानो जैसे कुदराट् का आशीर्वाद मिला हो. यहां घूमने के लिए आने वाले लोगों को यहां मौजूद हरियाली और आस-पास की जगह काफी ज्यादा अच्छा महसूस होगा.
ऊटी
गर्मी के दिनों में जितनी भी शादियाँ होती हैं. वो सभी कपल ऊटी में हनीमून मनाने के लिए जरूर जाना चाहते है. यहन की हसीन वादियां सबके मन को मोह लेती हैं. यहाँ मौजूद हरे भरे चाय के बगान में पर्यटक जाकर चाय उगाने की पूरी प्रोसेस को देखते हैं और समझते हैं. इन वादियों में घूमने के बाद यहां आपको बस जाने के मन करेगा. कपल्स के घूमने के लिए ये बेहद ही खास जगह है.