IRCTC Vaishno Devi Tour Package: धार्मिक स्थलों में पूजा पाठ करने जाना किसे नहीं पसंद होता है. ऐसे में मां वैष्णो देवी के दर्शन कौन नहीं करना चाहता है. ऐसे में IRCTC आपके लिए बेस्ट पैकेज और टूर प्लान लेकर आया है. जिसमें आप अपने पूरे परिवार के साथ आराम से घूम सकते हैं. IRCTC सिर्फ 6.990 रुपए में वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं. या टूर प्लान 4 दिन और 3 रातों का है. ये टूर दिल्ली से शुरू होता है और कटरा में माता रानी के दर्शन के बाद वापस दिल्लीमें खत्म होती है.
ये है पूरा वैष्णो देवी का टूर पैकेज
पहला दिन: दिल्ली से जम्मू शाम 8:40 बजे की रेलवे स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा शुरू होगी. रात भर ट्रेन में सफर होगा.
दूसरा दिन: सुबह 5:00 बजे जम्मू स्टेशन पहुँचने के बाद आपको फैमली के लोगों के हिसाब से नॉन- एसी गाड़ी से कटरा ले जाया जाएगा. रास्ते में सरस्वती धाम पर यात्रा पर्ची ली जाएगी. होटल में चेक इन और नाश्ता के बाद बाणगंगा तक ड्रॉप करेगी. वहाँ से माता के दर्शन के लिए पैदल यात्रा शुरू होगी. दर्शन के बाद रात में होटल वापसी, रात का खाना और फिर आराम .
तीसरे दिन: कटरा से जम्मू वापसी के बाद सुबह नाश्ता करने के बाद थोड़ी देर फुर्सत का समय मिलेगा. दोपहर 12 बजे चेक आउट और लंच के बाद जम्मू के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके बाद रस्ते में कंड कंडोली मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर और बागे बहु गार्डन की सैर. गाड़ी आपको जम्मू रेलवे स्टेशन ड्रॉप करने के बाद रात 9:25 बने ट्रेन से वापस की जर्नी होगी. दिल्ली पहुँचने के बाद आपका सफर हतम हो जाएगा.
इस तरह करें बुकिंग
इस यात्रा के लिए यात्रियों को maavaishnodevi.org पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. इसके बाद उन्हे पैकेज का पूरा तरीके से आनंद मिल सकेगा. इस तरह के पैकेज से यात्रियों को काफी राहत मिलती है, क्योंकि इसमें यात्रियों को किसी भी तरह की कोई टेंशन नहीं होती है. सभी चीजों का इंतेजाम IRCTC ही करता है.