23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपर स्टाइलिश लुक के लिए टीशर्ट ड्रेसेज हैं परफेक्ट, ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेज कर चुकी हैं ट्राई

अगर आप भी सुपर-चिल आउटफिट पहनना चाहती हैं, तो टी-शर्ट ड्रेस से बेहतर कुछ नहीं है. बॉलीवुड दिवाज भी अक्सर टीशर्ट ड्रेसेज में स्पॉट होती रहती है. यहां देखें कुछ टी शर्ट ड्रेसज स्टाइल जिन्हें खास एक्ट्रेसेस ने कैरी किया है. ऐसे लुक्स के साथ आप भी औरों से बिल्कुल अलग नजर आ सकती हैं.







सुपर स्टाइलिश लुक के लिए टीशर्ट ड्रेसेज हैं परफेक्ट, ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेज कर चुकी हैं ट्राई<br />





सुपर स्टाइलिश लुक के लिए टीशर्ट ड्रेसेज हैं परफेक्ट, ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेज कर चुकी हैं ट्राई


Prabhat khabar Digital






कंगना रनौत ने सुपर चिल मस्टर्ड येलो टी-शर्ट ड्रेस पहनी हुई है. ब्लैक बुट के साथ इसमें एक्ट्रेस सुपर स्टाइलिश नजर आ रही हैं. उन्होंने ड्रेसियर दिखने के लिए उन्होंने बोल्ड मेकअप किया है. स्मोकी आई लुक के साथ वह बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव लग रही हैं.


kangna ranaut | Instagram





इस सीक्विन्ड टी-शर्ट ड्रेस में ईशा गुप्ता कमाल की लग रही हैं. उनके सफेद स्नीकर्स, सनग्लासेस और बैकपैक ने इसे एयरपोर्ट के लिए परफेक्ट लुक दिया है. चिल करती ईशा का यह लुक बार-बार देखने के लिए मजबूर करता है.


Isha gupta | Instagram





कृति सैनन की रेड ग्राफिक टी-शर्ट ड्रेस वही है जो हम सभी को अपने वार्डरोब में चाहिए. उन्होंने अपने बालों को लाइट वेव्स में रखा है और लाईट आईज मेकअप परफेक्ट लग रही हैं. इस लुक के अनुसार ट्राई करें आपको बड़ा अच्छा लगेगा.


Kriti sanon | Instagram





मलाइका अरोड़ा खान ने सुपर चिल ग्रे टी-शर्ट ड्रेस पहनी हुई है. उन्होंने इसे फ्लिप फ्लॉप और एक हैंडबैग के साथ पेयर किया है. ड्रेसियर दिखने के लिए उन्होंने बोल्ड होठों का इस्तेमाल किया.


Malaika arora | Instagram





हिना खान ने हॉल्टर नेक येलो स्ट्राइप वाली टी-शर्ट ड्रेस पहनी हुई है. यह बॉडी हगिंग ड्रेस उनके खूबसूरत कर्व्स को बखूबी दिखा रही है. उसने काली चप्पल की एक जोड़ी के साथ जोड़ा और अपने बालों और मेकअप को सर्द खिंचाव के लिए सिंपल रखा.


Hina khan | Instagram





जेनेलिया अपने स्टाइल से हमें प्रभावित करने में कभी असफल नहीं होती हैं और इस बार भी उन्होंने अपनी ब्लैक टी-शर्ट ड्रेस में हमें चौंका दिया. उन्होंने सीक्विन वाली ड्रेस में अच्छा ट्विस्ट डाला है. मेकअप परफेक्ट लुक दे रहा है.


Genelia dsouza | Instagram





इस ट्रेंडी टाई-डाई टी-शर्ट ड्रेस में श्रद्धा कपूर बहुत प्यारी लग रही हैं. उसने इसे सैंडल की एक जोड़ी के साथ जोड़ा है और अपनी कमर में एक ब्लैक बेल्ट जोड़ा है. उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखा है हाथ में कैरी किया हैंडबैग बहुत स्टाइलिश लुक दे रहा है.


Shraddha kapoor | Instagram





नेहा कक्कड़ अपनी पीली टी-शर्ट पोशाक में मंच पर धूम मचाने के लिए तैयार दिख रही हैं, जिसे उन्होंने पोशाक में एक्स्ट्रा एड करने के लिए कमर पर गुलाबी बेल्ट जोड़ा है. साथ ही उनके पिंक बूट्स और बोल्ड लिप्स सुर्खियां बटोर रहे हैं.


Neha kakkar | Instagram



Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel