Unique Baby Names For Sawan Born: 11 जुलाई से सावन की शुरुआत हो गयी है. यह समय भगवान शिव की आराधना के लिए सबसे शुभ समय होता है. ऐसी मान्यता है कि सावन में जन्मे बच्चों पर स्वयं महादेव की विशेष कृपा बनी रहती है. अगर आपके घर इस पवित्र महीने में बेटे ने जन्म लिया है, तो उसका नाम कुछ ऐसा हो जो न सिर्फ सुंदर हो, बल्कि शिव से भी जुड़ा हो. यहां हम आपको सावन, शिव और वर्षा ऋतु से प्रेरित कुछ बेहतरीन नाम सुझा रहे हैं, जो आपके लाडले के व्यक्तित्व को भी खास बना देंगे.
भगवान शिव से जुड़े प्रेरणादायक नाम
श्रवण – इस नाम को धार्मिक ज्ञान और ध्यान की शक्ति का प्रतीक है. श्रवण शब्द सुनने की शक्ति से जुड़ा है, जो धर्म की पहली सीढ़ी मानी जाती है.
नीलकंठ – यह नाम सीधे भगवान शिव से जुड़ा है. शिवजी ने समुद्र मंथन के समय विषपान कर गला नीला कर लिया था, इसलिए उन्हें भी नीलकंठ कहा जाता है.
प्रकृति और देवत्व को दर्शाने वाले नाम
गिरिवर- गिरवर का अर्थ ‘पर्वतों का स्वामी’ होता है. आप सब जानते हैं कि शिवजी का कैलाश और मंदर पर्वत से गहरा नाता था. इसलिए सावन के माह में जन्मे बच्चों के नाम को यह और खास बनाता है.
हरि – यह नाम हरियाली और वर्षा ऋतु की समृद्धि का प्रतीक है. भगवान विष्णु का यह नाम बरसात की शीतलता का भी बोध कराता है.
बारिश और सुंदरता से जुड़े नाम
कमल – कमल नाम भले ही आपको कॉमन लगे. लेकिन सावन के माह में जन्मे बच्चों के यह नाम कई मायनों में बहुत खास हैं. क्योंकि यह फूल तलाबों और नदियों में ही खिलता है. जो पवित्रता और सुंदरता का प्रतीक है.
मेघ – यह नाम बादलों से भरे सावन की याद दिलाता है. यह नाम उन बच्चों के लिए परफेक्ट है जो शांति और गंभीरता से भरपूर हों.
वर्षा देवताओं से प्रेरित नाम
वरुण – वरुण नाम जल और वर्षा के देवता का नाम है. यह नाम बहुत ही प्रभावशाली और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर है.
जलद – जलद नाम का अर्थ ‘बादल’ है. यह नाम सावन की रिमझिम बारिश की तरह मधुर और रोमांटिक है.
तरुण – तरुण नाम युवा, ऊर्जावान और ताजगी से भरपूर है. सावन के मौसम में यह नाम नई ऊर्जा के सुंदरता को व्यक्त करता है.
शाश्वतता और पवित्रता को दर्शाने वाले नाम
अनंत – अनंत नाम का अर्थ होता है जिसका कोई अंत नहीं हो. जीवन की निरंतरता और अनंत शक्ति को दर्शाता है.
निरंजन – निरंजन नाम को बहुत शुद्ध और पावन माना गया है. क्योंकि यह सावन की बारिश जैसे निर्मल और शीतल व्यक्तित्व का प्रतीक है.
ऋत्विक – ऋत्विक का अर्थ पूजा-पाठ करने वाला होता है. यह नाम सावन में होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों और शिव पूजन की झलक देता है.
प्रकाश और ऊर्जा से प्रेरित नाम
संदीप – संदीप नाम का अर्थ होता है ‘प्रकाश की लौ’, जो ध्यान, तपस्या और अंतर्मन की रोशनी को दर्शाता है.
प्रभाकर – प्रभाकर नाम भी सावन के माह में जन्में बच्चों को खूब सूट करेगा. क्योंकि यह बरसात में भी उजाला फैलाने का संदेश देता है.
सूर्य और नई शुरुआत के प्रतीक नाम
आदित्य – आदित्य सूर्य देव का नाम है, जो सावन की धूप की तरह गरिमा से भरपूर होता है.
शांतनु – शांतनु नाम शांति और संतुलन का प्रतीक होता है. यह सावन की हल्की फुहारों जैसी सुकून देने वाली भावना को दर्शाता है.
उदस (उदय) – उदस का अर्थ ‘सूर्योदय’ होता है. यह नाम नई शुरुआत, ऊर्जा और सकारात्मकता का प्रतीक है.
Also Read: Baby Names: बेबी को दें प्यारे से नाम, जो हर किसी को कर दे इंप्रेस