Viral Video: मेहंदी लगाना हर लड़की को बहुत पसंद होता है. आमतौर पर जब भी कोई खास मौका आता है, लड़की शौक से बाजार जाती है और बहुत सारी मेहंदी खरीदकर लाती है. वह सोशल मीडिया से या मेहदी की किताबों से ढूंढ-ढूंढकर सबसे सुंदर मेहंदी की डिजाइन निकालती है और उन्हें अपने हाथों और पैरों पर लगाती है. लेकिन अब हाथों और पैरों के अलावा भी लोग शरीर के दूसरे हिस्सों में मेहंदी लगाने लगे हैं. ऐसा ही मेहंदी लगाने से जुड़ा एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी दाढ़ी में मेहंदी लगवा रहा है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि व्यक्ति कुर्सी पर बैठा हुआ है और एक व्यक्ति उसके पूरे दाढ़ी पर पत्तियों का डिजाइन बना रहा है. वह पहले मेहंदी की मदद से व्यक्ति के चेहरे पर लाइने बनाना शुरू करता है. फिर एक-एक करके उसके ऊपर पत्तियां बनाता है. व्यक्ति के इस अनोखे मेंहदी को देख सोशल मीडिया पर लोग हैरान हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों को जहां दाढ़ी वाली मेंहदी का यह डिजाइन बेहद पसंद आ रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसका मजाक बना रहे हैं.
यह भी पढ़े: Viral Video: अमेजन में दिखा 30 मीटर लंबा एनाकोंडा, सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाई सनसनी