23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Valentine Week: रोज डे के लिए बेंगलुरु का गुलाब प्रेमियों की पहली पसंद, वेलेंटाइन वीक शुरू, कल है प्रपोज डे

Valentine Week: आज से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है. पहला दिन ‘रोज डे’ के रूप में मनाया जायेगा. वेलेटाइन वीक को सिर्फ कपल्स ही नहीं, बल्कि दूसरे लोग भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. किसी दोस्त या किसी से गिले-शिकवे मिटाने के लिए भी रोज डे बेहतर अवसर है. यदि आप भी इस वेलेंटाइन वीक पर अपने पार्टनर या दोस्त को सरप्राइज देना चाहते हैं, तो राजधानी का बाजार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.

Valentine Week, लाइफ रिपोर्टर@पटना: फरवरी का महीना युवाओं व कपल्स के लिए बेहद खास होता है. क्योंकि यह इजहार-ए-मोहब्बत का महीना होता है. इसी महीने 14 फरवरी को ‘वेलेंटाइन डे’ मनाया जाता है. वेलेंटाइन वीक की शुरुआत आज से हो रही है, जिसे ‘रोज डे’ के रूप में मनाया जायेगा. इस खास सप्ताह के लिए राजधानी के बाजार में रौनक दिखने लगी है, वेलेंटाइन वीक के हर थीम पर बाजार सज चुका है. खूबसूरत तोहफे बिक रहे हैं. न्यू मार्केट, दिनकर गोलंबर, कंकड़बाग, बोरिंग रोड चौराहा, चिरैयाटाड़, हार्डिंग पार्क, पीर मुहानी, भिखना पहाड़ी, कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी रोड, राजीव नगर आदि इलाके के फूल विक्रेताओं ने तैयारी कर रखी है.

Boring Road Choraha 12
पटना में गुलाब खरीदती करती युवती

बेंगलुरु, पुणे, नासिक, मुंबई से मंगाया गया है गुलाब

शुक्रवार को रोज डे पर लाल गुलाब की सबसे ज्यादा बिक्री होने का अनुमान है. राजधानी के बाजार में फूलों के दुकान में इस खास मौके के लिए दुकानदारों ने भी खास तैयारी कर रखी है. लाल गुलाब के अलावा अलग-अलग रंगों के गुलाब भी बाजार में उपलब्ध हैं. इनकी कीमत भी अलग-अलग है. बेंगलुरु के लाल गुलाब की डिमांड सबसे ज्यादा है.
राजधानी में गुलाब के फूल बेंगलुरु, पुणे, नासिक, मुंबई और कोलकाता से आता है. बेंगलुरु और पुणे से हवाई मार्ग से गुलाब कोलकाता के रास्ते पटना लाया जाता है. हवाई मार्ग से आने से बेंगलुरु और पुणे के गुलाब की कीमत अधिक होती है. फूल मंडी में लाल गुलाब की कीमत 10-35 रुपये प्रति पीस है. इसी प्रकार पीला, सफेद और गुलाबी रंग के फूलों की कीमत भी 20-40 रुपये है. वहीं लोकल लाल गुलाब की कीमत 20 रुपये प्रति पीस है.

Dsc 3058
Valentine week: रोज डे के लिए बेंगलुरु का गुलाब प्रेमियों की पहली पसंद, वेलेंटाइन वीक शुरू, कल है प्रपोज डे 7

होम डिलीवरी के लिए बुके की हुई बुकिंग

बाजार में अलग-अलग कीमत में विभिन्न प्रकार के बुके भी उपलब्ध है. इसकी कीमत 250 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक है. पुष्पायन के प्रमुख अंशुल पोद्दार ने बताया कि इन दिनों कस्टमाइज बुके की मांग सबसे अधिक है. अंशुल ने बताया कि कई युवा बड़ी संख्या में बुके की एडवांस बुकिंग करा रखे हैं, वहीं होम डिलीवरी की भी अच्छी बुकिंग हुई है. इसके साथ ही बाजार में आकर्षक व महंगे गिफ्ट हैंपर भी लाये गये हैं.

Dsc 3040
वैलेंटाइन गिफ्ट

सातों दिन के लिए कॉम्बो पैक तैयार है बाजार में

बोरिंग रोड व कदमकुआं स्थित गिफ्ट स्टोर के दुकानदारों का कहना है कि सातों दिन के लिए अलग-अलग गिफ्ट बॉक्स उपलब्ध है. इसकी कीमत पांच सौ रुपये से लेकर आठ हजार तक है. वहीं अन्य गिफ्ट की बात करें, तो चॉकलेट का एक कॉन्बो सेट है. परफ्यूम का सेट बनाया गया है. वहीं लाल रंग में म्यूजिकल कपल स्टैच्यू, म्यूजिकल आर्टिफिशियल रोज, कपल फोटो फ्रेम, रेल वेलवेट हार्ट कुशन, लव टेडी, कॉफी मग, मोबाइल कवर, की-रिंग, म्यूजिकल फोटो विथ कुशन, लैंप, लाइटिंग वाला फोटो फ्रेम सबको लुभा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Valentines Day Recipe : अपने दिल की बात का करें ईजहार, सरप्राइज करें ये हार्ट केक के साथ

वेलेंटाइन वीक : किस दिन क्या

07 फरवरी रोज डे
08 फरवरी प्रपोज डे
09 फरवरी चॉकलेट डे
10 फरवरी टेडी डे
11 फरवरी प्रॉमिस डे
12 फरवरी हग डे
13 फरवरी किस डे
14 फरवरी वेलेंटाइन डे

Boring Road Choraha 2
अलग-अलग रंग के गुलाब के फूल

हर रंग के गुलाब का है खास महत्व

राष्ट्रीय स्तर के मोटिवेशनल स्पीकर मिलन सिन्हा कहते हैं, गुलाब का फूल प्यार, खूबसूरती और भावनाओं का प्रतीक माना जाता है. गुलाब देना एक खास परंपरा है, जो प्रेम व सम्मान को जाहिर करने का एक अनूठा तरीका है. हर रंग के गुलाब का अपना एक खास मतलब होता है, जो भावनाओं को जाहिर करता है.

लाल गुलाब : गुलाबों में लाल गुलाब सबसे अधिक बिकती है. लाल गुलाब प्यार और रोमांस का प्रतीक होता है.

गुलाबी गुलाब : गुलाबी गुलाब सम्मान व आभार का प्रतीक होता है.

पीला गुलाब : पीला गुलाब दोस्ती और खुशहाली का प्रतीक होता है.

सफेद गुलाब : सफेद गुलाब का मतलब नये प्यार के आगाज से है. अगर आप किसी को पसंद करते है तो उसे सफेद रंग का गुलाब भेंट कर सकते हैं.

Dsc 3102
वैलेंटाइन गिफ्ट

फूल विक्रेता ने बताया कहां के गुलाब की मांग अधिक

फूल विक्रेता रॉकी कुमार ने बताया कि गुलाब का बाजार अच्छा है. बेंगलुरु के लाल गुलाब की मांग सबसे अधिक है. पटना में वेलेंटाइन डे वीक में लगभग 50 लाख के गुलाब के फूलों का कारोबार होता है. वहीं गुलाब का बुके 250 से लेकर तीन हजार तक के बनाये जाते है.

इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के नाराज होने का खतरा! गोल्ड गिफ्ट करना पड़ेगा महंगा

गुलाब के फायदे भी हैं कई

गुलाब के फूल में एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व मौजूद हैं. इसे त्वचा के डैमेज सेल्स को ठीक किया जा सकता है. विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन इ, आयरन और कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है. इनकी पंखुड़ियां चर्म रोग को दूर रखने का काम करती हैं. वहीं, पौधे की पत्तियों का सेवन कर त्वचा के दाग-धब्बे, सीजनल इंफेक्शन और एलर्जी को दूर कर त्वचा को सुंदर और स्वस्थ बनाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: कर लीजिए ये उपाय, खोया हुआ प्यार आ सकता है वापस

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel