23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Valentine’s Week List 2024: फरवरी में इस दिन से शुरू होगा ‘वैलेंटाइन वीक’, रोज डे से किस डे तक देखें लिस्ट

Valentine's Week Full List 2024: फरवरी का महीना आने वाला है. 14 फरवरी 2024 को बड़े ही धूमधाम से वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, लेकिन एक हफ्ते तक वैलेंटाइन्स डे वीक होता है. चलिए जानते हैं वैलेंटाइन डे वीक में कब कौन सा दिन होता है.

Valentine’s Week Full List 2024: फरवरी का महीना आने वाला है. कपल्स इस महीने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. क्योंकि फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है. जाता है. 14 फरवरी 2024 को बड़े ही धूमधाम से वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, लेकिन एक हफ्ते तक वैलेंटाइन्स डे वीक होता है. चलिए जानते हैं वैलेंटाइन डे वीक में कब कौन सा दिन होता है.

वैलेंटाइन डे वीक (Valentine Week List 2024)

Also Read: वैलेंटाइन डे पर सस्ते उपहार की है तलाश, तो ये गिफ्ट्स हैं बेस्ट; बजट फ्रेंडली बीतेगा प्यार का सप्ताह
14 फरवरी वैलेंटाइन डे

दरअसल वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोम के राजा क्लॉडियस के समय से हुई. ऐसा कहा जाता है कि राजा क्लॉडियस की धारणा को गलत साबित करने के लिए संत वैलेंटाइन ने कई अधिकारियों और सैनिकों की शादियां करायी. इसे बात से राजा नाराज हो गए और 14 फरवरी 269 को संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया गया. संत वैलेंटाइन की मृत्यु के बाद हर साल उनके बलिदान को याद करने के लिए 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.

Also Read: Valentine’s Day Gifts: जानिए वैलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट देना चाहिए?
भारत में वैलेंटाइन डे की शुरुआत

भारत में वैलेंटाइन डे से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी है. इंग्लैंड में जन्मे मोगर मांक मसूरी में जॉन मकैनन के बर्लोगंज स्थित स्कूल में लैटिन भाषा के शिक्षक थे. उन्हें एलिजाबेथ लुईन से प्यार हो था. मोगर मांक ने वैलेंटाइन डे के दिन अपने प्यार का इजहार करने को सोचा और 14 फरवरी 1843 को एक खत मसूरी से अपनी बहन मारग्रेंट मांक के नाम इंग्लैंड भेजा. खत में उन्होंने बताया की वो लुईन से कितना प्यार करते हैं. उन्होंने लिखा था कि प्रिय बहन वैलेंटाइन डे के दिन ये पत्र लिख रहा हूं. उन्होंने पत्र में लिखा मैं बताना चाहता हूं कि मुझे एलिजाबेथ लुईन से प्यार हो गया है, मैं उसके साथ बहुत खुश हूं.

Also Read: PHOTOS: वैलेंटाइन डे के मौके पर पार्टनर संग घूम आएं इन रोमांटिक जगहों पर, देखें लिस्ट

साल 1849 में मोगर मांक का निधन हो गया. इतिहासकार बताते हैं कि उस वक्त वो मेरठ में रह रहे थे. उनके लिखे खत के बारे में 150 साल बाद तब पता चला, जब मोगर मांक के रिश्तेदार एंड्रयू मारगन ने वर्ष 1828 से 1849 के बीच लिखे गए पत्रों का जिक्र मसूरी मर्चेंट इंडियन लेटर्स पुस्तक में किया. इससे पहले का ऐसा कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है, जिसमें वेलेंटाइन डे का जिक्र हुआ हो.

Also Read: Valentine’s Day Gift For Boyfriend: वैलेंटाइन डे को बनाएं और भी खास, अपने प्यार को गिफ्ट करें ये चीजें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel