24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vastu Tips: भूलकर भी तुलसी के पास ना लगाएं ये पौधे, माना जाता है अशुभ

Vastu Tips: अगर आपने भी तुलसी के पौधे के आस-पास कई पौधे लगा रखें हैं तो इस लेख में आपको यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कौन से ऐसे पौधे हैं, जिन्हें तुलसी के पास लगाना अच्छा नहीं माना जाता है.

Vastu Tips: तुलसी के पौधे अपने औषधीय गुणों के लिए बहुत अधिक लोकप्रिय हैं और हिन्दू धर्म में इस पौधे का धार्मिक महत्व भी बहुत ज्यादा है. वास्तु शास्त्र के अनुसार भी घर के आंगन में तुलसी के पौधे लगाना और उसकी पूजा करना शुभ माना जाता है और ऐसा करने  से घर में खुशहाली आती है, लेकिन वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे के पास कुछ अन्य पौधों को लगाने की मनाही है, क्योंकि ऐसी स्थिति नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती है और घर से खुशहाली चली जाती है. अगर आपने भी तुलसी के पौधे के आस-पास कई पौधे लगा रखें हैं तो इस लेख में आपको यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कौन से ऐसे पौधे हैं, जिन्हें तुलसी के पास लगाना अच्छा नहीं माना जाता है.

कंटीले पौधे

अगर आपने अपने घर में लगी तुलसी के पास किसी भी प्रकार के कंटीले पौधे लगाएं रखें हैं तो आपको उन्हें हटा देना चाहिए, क्योंकि ऐसी स्थिति वास्तु के अनुसार अच्छी नहीं मानी जाती है और घर में नकारात्मक ऊर्जा लेकर आती है. कंटीले पौधे राहु का प्रतीक माने जाते हैं और ऐसा होने के कारण इन्हें तुलसी के पौधे के आस-पास लगाना अच्छा नहीं माना जाता है.

शमी के पौधे

तुलसी के पौधे के आस-पास शमी के पौधे लगाना भी अच्छा नहीं माना जाता है, वैसे वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में शमी के पौधे लगाना अच्छा माना जाता है, लेकिन शमी के पौधे और तुलसी के पौधे एक साथ नकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करते हैं, जिस कारण घर में आर्थिक समस्याएं बढ़ती हैं.

Also read: Vastu Tips: अपने घर से वास्तु दोष हटाने के लिए अपनाएं ये उपाय

Also read: Vastu Tips: पैसों की तंगी की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे ये वास्तु टिप्स

जिनसे दूध जैसे पदार्थ निकलते हैं

वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के आस-पास ऐसे कोई भी पौधे नहीं लगाने चाहिए, जिनसे दूध जैसे पदार्थ निकलते हैं. ऐसे पौधे लगाने से घर में तुलसी का शुभ प्रभाव कम हो जाता है और घर से सकारात्मक ऊर्जा भी चली जाती है.  

छायादार पौधे

तुलसी के आस-पास छायादार पौधे भी नहीं लगाने चाहिए, ऐसा करना इसलिए भी अच्छा नहीं माना जाता है क्योंकि छायादार पौधे के नीचे तुलसी के पौधे को पर्याप्त मात्रा में सूर्य की किरण नहीं मिल पाती है जिस कारण तुलसी के पौधे का विकास सही प्रकार से नहीं हो पाता है और तुलसी के पौधे सूख जाते हैं. तुलसी का सूखना अशुभ भी माना जाता है.

Also read: Vastu Tips: अपने पर्स में भूलकर भी न रखें ये चीजें, एक झटके में हो जाएंगे कंगाल

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.
   

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel