Vastu Tips for Bedroom : वास्तु शास्त्र में हमारे जीवन में आने वाली हर समस्या का समाधान बताया गया है.कई बार ऐसा होता है कि पति-पत्नी के बीच में प्यार कम हो जाता है या फिर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता रहता है.तो वास्तु शास्त्र और फेंगशुई के अनुसार कुछ विशेष चीजें ऐसी हैं जिन्हें अगर आप अपने बेडरूम में सही तरीके से रखें तो रिश्तों में फिर से मिठास आ सकती है.
- दो प्रेम पक्षियों की जोड़ी : बेडरूम में दो प्रेमी पक्षियों की छोटी सी मूर्ति रखने से दांपत्य जीवन में प्यार और रोमांस बना रहता है. ये फेंगशुई में शुभ मानी जाती हैं.
- गुलाबी या लाल रंग का क्रिस्टल: गुलाबी या लाल क्वार्ट्ज क्रिस्टल को प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इसे बेडरूम की साइड टेबल पर रखने से ऊर्जा संतुलित होती है और दिलों में जुड़ाव आता है.
- खुशबूदार फूल या एरोमा कैंडल्स: रोज या लैवेंडर जैसी खुशबू वाली कैंडल्स तनाव कम करती हैं और माहौल को रोमांटिक बनाती हैं. इन्हें खासतौर पर शाम के समय जलाना लाभकारी होता है.
- बेड के सामने न हो दर्पण : वास्तु के अनुसार बेड के सामने लगा दर्पण रिश्ते में भ्रम और टकराव ला सकता है.अगर है तो उसे हटा दें या ढक दें.
- कपल फोटो या मैरिज मोमेंट्स: बेडरूम की दीवार पर अपनी शादी या साथ के हैप्पी मोमेंट्स की फोटो लगाएं यह पॉजिटिव मेमोरीज को जगाता है और इमोशनल कनेक्शन मजबूत करता है.
Also Read : Vastu Tips For Money: इन चीजों को रखें घर में, मां लक्ष्मी की कृपा से आएगा अपार धन
Also Read : Vastu Tips : घर के मंदिर में करें ये दाे बदलाव झट से दूर हाेगी कंगाली
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.