Vastu Tips: क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें उपहार में देना आपके रिश्तों पर भारी पड़ सकता है? वास्तु शास्त्र कहता है कि गिफ्ट सिर्फ दिखावे की चीज नहीं, बल्कि उसके पीछे ऊर्जा और भावनाएं छिपी होती हैं. ऐसे में अगर आप वास्तु के अनुसार उपहार नहीं देते हैं तो न सिर्फ रिश्तों में खटास आ सकती है बल्कि आपके घर की शांति भी भंग हो सकती है.
कांच के गिफ्ट से क्यों बनता है बिगड़ा वास्तु?
कांच की बनी चीजें- जैसे कि घड़ी, आईना, बॉटल, फोटो फ्रेम या कंगन देखने में जितनी खूबसूरत लगती हैं, वास्तु के नजरिए से उतनी ही संवेदनशील और अशुभ मानी जाती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कांच का स्वभाव ही टूटने का होता है. टूटना यानी दरारें आना, फिर चाहे वो रिश्तों में हो या घर की सुख-शांति में. यही वजह है कि कांच की चीजें गिफ्ट करना रिश्तों को कमजोर कर सकता है और परिवार में तनाव का कारण बन सकता है. इसलिए वास्तु में सलाह भी दी गयी है कि कांच और ग्लास से बनी कोई भी चीज उपहार में देने से बचना चाहिए. खासकर विवाह, गृहप्रवेश या त्योहारों के मौके पर.
Also Read: Vastu Tips: इन चीजों को घर में रखने से आता है दुर्भाग्य, वास्तु दोषों का भी बनते हैं कारण
वास्तु में ये चीजें देना शुभ
अगर आप अपने रिश्तेदार, दोस्त या ऑफिस कलीग्स को वास्तु के मुताबिक गिफ्ट देना चाहते हैं, तो ये विकल्प ट्राई करना चाहिए.
गणेश जी की मूर्ति
बाधाओं को दूर करने वाले भगवान गणेश की मूर्ति गिफ्ट करना बेहद शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख-शांति और शुभ ऊर्जा बनी रहती है.
वास्तु यंत्र
वास्तु दोष निवारण के लिए यह एक पॉवरफुल गिफ्ट हो सकता है. इससे घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है.
क्रिस्टल कमल का फूल
क्रिस्टल से बना कमल नकारात्मक ऊर्जा को हटाता है और शांति का माहौल बनाए रखता है.
हाथी का जोड़ा
हाथी को सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसे गिफ्ट करने से रिश्तों में स्थायित्व आता है.
मिट्टी का शो पीस
मिट्टी से बनी कलाकृतियां प्रकृति से जुड़ाव और स्थिरता का संकेत देती हैं. वास्तु के अनुसार ये बेहद लाभकारी होती हैं.
चांदी की चीजें
अगर गिफ्ट किसी खास को देना है, तो चांदी की कोई वस्तु दें. जैसे चम्मच, सिक्का या छोटा पात्र बेहद शुभ होता है.
Also Read: Vastu Tips: टॉयलेट भी बना सकता है आपको करोड़पति, बस करना होगा ये 5 काम