Vastu Tips: घर की साफ-सफाई को लेकर हम अक्सर सजग रहते हैं. क्योंकि माना गया है साफ घर में ही सकरात्मक उर्जा प्रवेश करती है, लेकिन साफ सफाई के भी अपने कुछ नियम और कानून होते हैं जिस पर ध्यान देना जरूरी होता है. अगर हम इन नियमों को नजरअंदाज किया तो घर को साफ रखना भी आपके किसी काम का नहीं होगा. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह नियम इसलिए भी जरूरी हैं क्योंकि यह सकरात्मक उर्जा और धन के आगमन दोनों की मुख्य वजह होती है, वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार, झाड़ू-पोछे की आदतें अगर सही ना हों, तो वह पूरे घर की समृद्धि को धीरे-धीरे निगल सकती हैं.आइए जानते हैं ऐसे ही 5 सफाई से जुड़े वास्तु नियमों के बारे में जिनका पालन हर घर में जरूरी है.
झाड़ू को कभी भी दिखावें में न रखें:
वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को कभी भी ऐसी जगह नहीं रखना चाहिए जहां वह आसानी से दिखाई दे. झाड़ू को धन की देवी लक्ष्मी का प्रतीक भी माना गया है, इसलिए उसे सम्मानपूर्वक रखा जाना चाहिए. इसे खुले में रखने से लक्ष्मी का अपमान माना जाता है और घर में पैसों की किल्लत शुरू हो सकती है.
Also Read: Vastu Tips: घर में कांच का अचानक टूटना शुभ या अशुभ? जानें वास्तु शास्त्र में छुपा रहस्य
शाम के समय झाड़ू न लगाएं
पुरानी मान्यता के अनुसार, सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना घर से लक्ष्मी के बाहर जाने का संकेत माना जाता है. इस समय सफाई करना शुभ नहीं होता और इससे आय में रुकावट आती है.
टूटी या पुरानी झाड़ू का उपयोग न करें
अगर आपके घर में झाड़ू पुरानी हो गई है या टूट गई है, तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए. टूटी झाड़ू नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है और घर की समृद्धि को नष्ट करती है.
झाड़ू को पैर नहीं लगाना चाहिए
झाड़ू को गलती से भी पैर लगाना या उसे अपमानित करना धन की देवी का अपमान माना जाता है. इससे घर में दरिद्रता छा सकती है.
साफ-सफाई के बाद पानी का बहाव गलत दिशा में न हो
जब आप पोछा लगाकर पानी बहाते हैं, तो यह ध्यान दें कि वह दक्षिण दिशा की ओर न बहे. यह दिशा यम की मानी जाती है और इस ओर पानी बहाने से घर में दुख-दरिद्रता आती है.