Vastu Tips: कई बार हम अपने घर के हर कोने की सफाई और सजावट पर तो खास ध्यान देते हैं, लेकिन मेन गेट यानी मुख्य द्वार को नजरअंदाज कर देते हैं. यही वास्तु दोष की वजह की वजह बन जाती है. वास्तु शास्त्र में मुख्य दरवाजे को सिर्फ प्रवेश द्वार नहीं, बल्कि ऊर्जाओं का द्वार माना गया है. यहीं से सकारात्मक और नकारात्मक दोनों शक्तियां घर में प्रवेश करती हैं. ऐसे में दरवाजे के आसपास की चीजों का रखरखाव आपकी आर्थिक स्थिति, रिश्तों और मानसिक शांति को प्रभावित कर सकता है. आइए जानते हैं तीन ऐसी आम चीजें, जिन्हें अगर आप मेन गेट के पास रखते हैं, तो वो मां लक्ष्मी की कृपा को रोक सकती हैं और घर में तनाव, धन की कमी और कलह ला सकती हैं.
मुख्य द्वार के पास न रखें जूते-चप्पल
हममें से ज्यादातर लोगों की आदत घर घुसने के स्थान पर ही जूते-चप्पल बाहर उतारने की आदत रहती है. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल रखना अशुभ माना जाता है. यह न केवल दरवाजे की सुंदरता और ऊर्जा को रोकता है, बल्कि इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं. ऐसा माना गया है कि जिस घर के मेन गेट पर गंदे और बिखरे जूते पड़े हों, वहां धन की आवक रुक जाती है और खर्चे बढ़ जाते हैं. घर के मुख्यद्वार पर जूते चप्पल रखने की बजाय उसके लिए एक स्टैंड बनाएं और उसे मुख्य द्वार से थोड़ा दूर रखें.
Also Read: यंग एज में ही बालों की सफेदी ने बढ़ा दी टेंशन तो अपनाएं ये देसी नुस्खे, हफ्ते भर में लौट जाएगी चमक
मनी प्लांट को बाहर नहीं, अंदर रखें
मनी प्लांट को लेकर बहुत लोगों की मान्यता है कि इसे घर के बाहर लगाने से पैसा आता है. लेकिन वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट को कभी भी घर के मुख्य दरवाजे या बाहर नहीं लगाना चाहिए. यह पौधा मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. लेकिन जब हम इसे घर के मेन गेट या घर के बाहर लगाते हैं तो हर आने-जाने वाले की नजर उस पर पड़ती है. इससे बुरी नजर का खतरा बढ़ जाता है, जो सीधे घर की आर्थिक स्थिरता को प्रभावित कर सकता है. इसलिए मनी प्लांट को घर के भीतर उत्तर-पूर्व दिशा में रखें, जहां किसी की नजर उस पर न पड़ें.
झाड़ू को मेन गेट पर रखना भी शुभ नहीं
झाड़ू को अक्सर हम कहीं भी रख देते हैं. कभी गैलरी या मेन गेट के पास या फिर सीढ़ियों के कोने में. लेकिन वास्तु और धार्मिक मान्यता दोनों के अनुसार, झाड़ू को घर के मुख्य द्वार पर नहीं रखना चाहिए. झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक भी माना जाता है. झाड़ू को गलत स्थान पर रखना मां लक्ष्मी का अनादर करना है. इससे घर में कलह बढ़ जाता है और धन की हानि होती है. ऐसा करना नकारात्मक ऊर्जा को बुलावा देना है. इसलिए झाड़ू को ऐसे स्थान पर रखें, जहां पर किसी की नजर में न पड़े. उसे हमेशा खड़ा और साफ जगह पर रखें. ध्यान रखें कि झाड़ू को पैर से लगाना या उलटा रखना भी अशुभ होता है.