Vastu Tips: आपने कई बार अपनी जिंदगी में महसूस किया होगा कि आपका दिन बिना किसी कारण ही अच्छा नहीं गया. छोटी-छोटी चीजों में रुकावटें आती रही, जिससे मन बेचैन रहा. बनते-बनते बिगड़ जाते हैं? वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपके दिन की शुरुआत का सीधा संबंध आपके भाग्य और ऊर्जा के स्तर से होता है. अगर आप हर सुबह सिर्फ एक छोटा-सा उपाय अपनाएं, तो न केवल आपकी मानसिक स्थिति बेहतर होगी बल्कि आपका भाग्य भी आपका साथ देने लगेगा.
सुबह का एक काम जो बदल सकता है आपकी किस्मत
वास्तु शास्त्र कहता है कि जैसे ही आप नींद से उठें, सबसे पहले अपनी हथेलियों को देखें. फिर आंखें बंद करके दोनों हथेलियों को आपस में रगड़ें और चेहरे पर फेरें. इसे “करदर्शन” कहा जाता है. माना जाता है कि हथेलियों में लक्ष्मी (धन), सरस्वती (ज्ञान) और गोविंद (प्रभाव) का वास होता है. अगर इसके साथ आप “कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती. करमूले तु गोविंदः प्रभाते करदर्शनम्..” मंत्र को बोलिये. यह सिर्फ एक धार्मिक क्रिया नहीं बल्कि एक साइकोलॉजिकल प्रैक्टिस भी है. अपने ही हाथों की ऊर्जा देखकर दिन की शुरुआत करने से आत्मविश्वास और फोकस बढ़ता है.
जानें वैज्ञानिक एंगल क्या कहता है
साइकोलॉजिस्ट्स के अनुसार, सुबह जागते ही कोई सकारात्मक क्रिया करना ब्रेन के न्यूरोकेमिकल्स को एक्टिव करता है. हथेलियां रगड़ने से बॉडी में गर्मी उत्पन्न होती है और ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है, जिससे शरीर और दिमाग एक्टिव होता है. वहीं, जर्नल ऑफ पॉजिटिव साइक्लोजी में छपे एक अध्ययन के मुताबिक, सुबह की पहली आदतें पूरे दिन के मूड और निर्णय क्षमता को प्रभावित करती हैं. अगर सुबह आप खुद को शांत और फोकस्ड महसूस करते हैं, तो आप पूरे दिन ज्यादा संतुलित और प्रोडक्टिव रहेंगे.
इन बातों का भी रखें ध्यान
- करदर्शन के बाद अपने बिस्तर को ठीक करें, जिससे दिन की जिम्मेदारी की भावना शुरू हो.
- कम से कम 5 मिनट तक सूरज की रोशनी में रहें, जिससे सर्केडियन रिद्म संतुलित रहता है.
- बिस्तर पर उठने के बाद सीधे फोन या स्क्रीन न देखें. यह स्ट्रेस बढ़ाता है.
Also Read: Morning Vastu Tips: सुबह सवेरे करें ये 5 शुभ काम, जीवन में कभी नहीं होगी पैसे की कमी