Vastu Tips: कहा जाता है सुबह सुबह अगर ठीक ढंग से दिन की शुरुआत हो जाए तो पूरा दिन अच्छा हो जाता है. क्योंकि ब्रह्म मुहूर्त में किया गया काम आपका दिन कैसे बीतेगा इसका फैसला करता है. लेकिन भारतीय वास्तु शास्त्र की मानें तो काम के अलावा आपकी नजर भी इसमें बड़ा रोल निभाता है. वजह ये है कि सुबह का समय अत्यंत पवित्र और ऊर्जावान माना जाता है. इस समय यदि कुछ गलत या नकारात्मक चीजें नजर आ जाएं, तो वह पूरे दिन की ऊर्जा को प्रभावित कर सकती हैं. आज हम इस लेख में जानेंगे कि कौन कौन सी चीजों पर नजर पड़ना आपके दिन को बर्बाद कर सकती है.
झगड़ते हुए लोग या चीख-पुकार सुनना
यदि सुबह उठते ही अगर आपने किसी झगड़े को देख लिया या जोर-जोर से किसी के चिल्लाने की आवाज सुन ली, तो आपके लिए यह दिन खराब होने का संकेत है. यह नेगेटिव वाइब्स को न्योता देता है और आपका मन विचलित कर सकता है. इसलिए सुबह उठते ही पहले आंखें बंद कर 1 मिनट के लिए अपने ईष्ट देव पर ध्यान लगाएं. आप चाहें तो धार्मिक मंत्र या शांत संगीत सुन सकते हैं.
टूटे हुए बर्तन या कबाड़
अगर सुबह-सुबह आपकी नजर किसी टूटे हुए बर्तन, जंग लगे लोहे या घर में पड़े कबाड़ पर पड़ जाए, तो यह धन और स्वास्थ्य दोनों के लिए अशुभ माना जाता है. इसलिए रात को सोने से पहले अपने घर को जरूर व्यवस्थित कर लेना चाहिए. या फिर टूटे सामान को घर से या तो हटा लेना या फिर ठीक करा लेना चाहिए.
काले या घायल जानवर
सुबह उठते ही अगर कोई घायल जानवर, खासकर काला कुत्ता या बिल्ली दिख जाए, तो यह मानसिक तनाव और बाधाओं का संकेत माना जाता है. इसलिए सुबह उठने के साथ अपने दिनचर्या की शुरुआत पूजा, प्रार्थना और ध्यान केल साथ करें. इसके अलावा ‘ॐ नमः शिवाय’ या ‘गायत्री मंत्र’ का जाप करें.