Vastu Tips For Success: थ्री इडियट्स का एक मशहूर डायलॉग है कि काबिल बनो, कामयाबी झक मारकर आपके पीछे आएगी. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपको सही तरीके से मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती. ऐसी स्थिति में परीक्षार्थी का तनाव में जाना लाजमी है. लेकिन हर बार आपकी मेहनत और काबलियत ही रंग लाए यह जरूरी नहीं. कई मर्तबा वास्तु भी आपकी सफलता में बड़ी भूमिका निभाता है? वास्तु शास्त्र के अनुसार, सकारात्मक ऊर्जा और सही दिशा में पढ़ाई करने से न केवल एकाग्रता बढ़ती है, बल्कि अच्छे परिणाम भी प्राप्त होते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ असरदार वास्तु टिप्स जिनसे परीक्षा में सफलता पाना आसान हो सकता है.
पढ़ाई की टेबल उत्तर या पूर्व दिशा की ओर रखें
वास्तु शास्त्र में पढ़ाई करते समय उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठना शुभ माना जाता है. यह दिशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है और दिमाग को शांत करने के साथ एकाग्र भी करता है.
Also Read: Home Decor Mistakes: इन चीजों की वजह से आपका खूबसूरत घर दिखता है गंदा, मेहमान भी आने से हैं कतराते
टेबल पर रखें क्रिस्टल बॉल या पिरामिड
पढ़ाई की टेबल पर क्रिस्टल बॉल या पिरामिड रखने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. यह फोकस बढ़ाने और मानसिक थकान दूर करने में सहायक होता है.
दीवार पर लगाएं प्रेरक पोस्टर या तस्वीरें
पढ़ाई की जगह की दीवारों पर विद्या की देवी सरस्वती या महर्षि की तस्वीर लगाना शुभ होता है. इससे आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच बढ़ती है.
पढ़ाई की जगह पर न हो अव्यवस्था
टेबल और रूम को हमेशा साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखें. फैली हुई किताबें, टूटे-फूटे पेन या अनावश्यक सामान नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनते हैं और पढ़ाई में बाधा डाल सकते हैं.
स्टडी रूम के कमरे का दीवार हल्का पीला या क्रीम कलर का होना चाहिए
पढ़ाई के कमरे में दीवारों का रंग हल्का पीला या क्रीम होना चाहिए. ये रंग मानसिक शांति और फोकस को बढ़ाते हैं. लेकिन आपको हमेशा गहरे या चमकीले रंग से बचना क्योंकि ये आपके मन में बेचैनी पैदा कर सकता है.
पढ़ाई की टेबल पर न रखें आईना
वास्तु शास्त्र के अनुसार पढ़ाई की टेबल पर या उसके सामने आईना नहीं होना चाहिए. यह ध्यान भटकाने का कारण बनता है और ऊर्जा को बिखेरता है.
स्टडी रूम में रखें ग्लोब या नक्शा
माहौल को पॉजिटिव बनाने के लिए स्टडी रूम में धरती का ग्लोब या विश्व का नक्शा रखना शुभ माना जाता है.
पढ़ाई शुरू करने से पहले दीया या मोमबत्ती जलाएं
पढ़ाई शुरू करने से पहले स्टडी टेबल पर दीया या मोमबत्ती जलाने से सकारात्मकता और एकाग्रता आती है. यह परंपरा कई विद्वानों द्वारा अपनाई जाती रही है.