24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vastu Tips: टॉयलेट भी बना सकता है आपको करोड़पति, बस करना होगा ये 5 काम

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का टॉयलेट अगर गलत दिशा में हो या ठीक से साफ न रखा जाए तो यह आर्थिक तंगी का कारण बन सकता है. जानिए ऐसे 5 आसान वास्तु उपाय जिनसे टॉयलेट बन सकता है धन और समृद्धि का स्रोत.

Vastu Tips: वास्तु में टॉयलेट को घर का सबसे कम अहम हिस्सा बताया गया है. लेकिन अक्सर लोग इसका ध्यान नहीं रखते. परिणाम ये होता है कि उनकी घर में आर्थिक तंग बनी रहती है. इसका कारण सिर्फ गलत दिशा में टॉयलेट बनाना नहीं बल्कि इसका रख- रखाव है. अगर आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं या चाहते हैं कि धन का आगमन बनी रहे, तो टॉयलेट से जुड़ी कुछ खास बातें जानना और उन्हें सुधारना बेहद जरूरी है.

टॉयलेट की दिशा का रखें खास ध्यान

वास्तु के मुताबिक, घर में टॉयलेट उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) दिशा में नहीं होना चाहिए. यह दिशा देवताओं का स्थान माना जाता है और यहां टॉयलेट होने से न केवल आर्थिक परेशानी आती है बल्कि मानसिक अशांति भी बनी रहती है. टॉयलेट के लिए सबसे उपयुक्त दिशा पश्चिम या उत्तर-पश्चिम मानी जाती है.

Also Read: Vastu tips: हर रोज कपड़े धोने की है आदत तो करें सुधार, वरना हो जाएंगे कंगाल, जानें सही दिन

बंद रखें टॉयलेट का दरवाजा

अगर आपके घर का टॉयलेट हमेशा खुला रहता है तो यह सकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर देता है. इससे बेवजह धन की बर्बादी होती है. इसीलिए टॉयलेट का दरवाजा हमेशा बंद रखें और कोशिश करें कि उसके सामने कोई मंदिर या पूजा स्थल न हो.

रखें सफाई और सुगंध का ध्यान

गंदा और बदबूदार टॉयलेट भी नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है. टॉयलेट की नियमित सफाई करें और उसमें नेचुरल फ्रेशनर या कपूर जैसी चीजें रखें. इससे वहां की ऊर्जा सकारात्मक बनी रहती है.

टॉयलेट सीट की दिशा भी है जरूरी

वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार, टॉयलेट सीट इस तरह होनी चाहिए कि बैठते समय व्यक्ति का मुंह उत्तर या दक्षिण दिशा की ओर हो. इससे स्वास्थ्य और आर्थिक दोनों ही दृष्टियों से लाभ मिलता है.

लगाएं मनी प्लांट या नींबू का पौधा पास में

अगर संभव हो तो टॉयलेट के बाहर या पास की खिड़की पर मनी प्लांट या नींबू का पौधा रखें. ये पौधे नकारात्मक ऊर्जा को सोखते हैं और सकारात्मकता को बनाए रखते हैं, जिससे धन की वृद्धि में मदद मिलती है.

Also Read: Vastu Tips: इन रंगों से दीवारों को पेंट किया तो टूटगा मुसीबतों का पहाड़, काम और रिश्ता दोनों हो जाएगा चौपट

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel